देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इस ऐतिहासिक पल पर वाराणसी (Varanasi) में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी 13 दिसंबर को वाराणसी पहुंचेंगे. जहां सभी मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुड गवर्नेंस को लेकर चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 दिसम्बर को वाराणसी में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे. कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री राज्य में संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे.
15 दिसंबर को सभी सीएम अयोध्या भी जाएंगे: सभी मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को शिव की नगरी काशी से राम की नगरी अयोध्या भी जाएंगे. BJP शासित राज्यों के मुखिया अपनी पत्नियों के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और पीएम के 'वोकल फॉर लोकल' आह्वान के तहत अयोध्या के स्थानीय बाजार में खरीदारी भी करेंगे.
पढ़ें- जब ईटीवी भारत से बोले थे जनरल रावत- 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों, योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनाई गई प्रक्रियाओं एवं इस दिशा में आने वाली चुनौतियों के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयास आदि के संबंध में योजनावार समीक्षा की.
पढ़ें- भारत-पाक युद्ध 1971 पर आर्म्ड फोर्स बुक ऑफ रिकॉर्ड, CDS बिपिन रावत ने लॉन्च का किया था वादा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित होम स्टे योजना को राज्य की संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने वाला बताया है. मुख्यमंत्री ने इस दिशा में विशेष प्रयासों की जरूरत बताई. मुख्यमंत्री ने बताया कॉन्क्लेव में राज्य सरकार द्वारा संचालित होम स्टे योजना के क्रियान्वयन आदि की जानकारी भी साझा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में होम स्टे योजना तथा ट्रैकिंग, ट्रैक्शन सेंटरों की स्थापना से राज्य के पर्यटन, साहसिक पर्यटन एवं आर्थिकी को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन तथा पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी.