ETV Bharat / state

अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों को लेकर सक्रिय धामी सरकार, CM ने NSA अजित डोभाल से की बात - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

अफगनिस्तान में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग भी फंसे हुए हैं, जो वहां पर काम करने गए थे. वहां बिगड़ते हालात को देखते हुए उन लोगों ने सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. उत्तराखंड सरकार ने भी अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. इसके लिए सीएम धामी ने एनएसए अजित डोभाल से बात की है.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 9:03 PM IST

देहरादून: अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को सकुशल वहां से निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयास तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के साथ-साथ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) अजित डोभाल से भी बात की है.

राजधानी काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे से वहां डर का माहौल बना हुआ है. बाहरी देशों के फंसे लोग अफगानिस्तान से निकलना चाह रहे हैं. भारत के भी सैकड़ों नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. इसमें उत्तराखंड के लोग भी बड़ी संख्या में हैं.

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों की मदद करेगी धामी सरकार, ईटीवी भारत से मांगी जानकारी

उत्तराखंड के कुछ लोगों ने एक वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था. वहीं ईटीवी भारत ने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों के परिजनों से भी बात की थी. इस खबर के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने ईटीवी भारत से संपर्क किया और अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों के बारे में जानकारी मांगी थी, ताकि सरकार उनकी हर संभव मदद कर सके.

बीजेपी नेता शादाब शम्स ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजन काफी चिंतित हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के गुहार लगाई है कि अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वहां से जल्द सकुशल निकाला जाए.

पढ़ें- तालिबानियों के बीच फंसे देहरादून के चार युवक, ईटीवी भारत के सामने हुए भावुक, मदद की लगाई गुहार

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में खुद एनएसए अजित डोभाल से बात की और उन्होंने कहा कि वे तत्काल अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों की वापसी के लिए कोई रणनीति बनाएं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार अपने प्रदेश के लोगों की हर संभव मदद कर रही है. वे लोग जल्द ही सकुशल अपने घर वापस आ जाएंगे.

वहीं बुधवार शाम को शासन की तरह से कहा गया है कि उत्तराखंड के जो लोग अफगानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनके परिजन संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण सहित अपने जिले के जिलाधिकारी या एसएसपी को शीघ्र सूचित करें. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने कहा है कि हेल्पलाइन 112 पर भी सूचित किया जा सकता है. उत्तराखंड सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से अफगानिस्तान में रह गये अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी हेतु प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में भी बात कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम केन्द्र सरकार के लगातार सम्पर्क में हैं. केन्द्र सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कर रही है.

बता दें कि मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के ताजा हालात को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे. बैठक में पीएम मोदी के प्रधान सचिव डॉक्टर पीके मिश्रा, एनएसए अजित डोभाल और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

देहरादून: अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को सकुशल वहां से निकालने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयास तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के साथ-साथ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) अजित डोभाल से भी बात की है.

राजधानी काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे से वहां डर का माहौल बना हुआ है. बाहरी देशों के फंसे लोग अफगानिस्तान से निकलना चाह रहे हैं. भारत के भी सैकड़ों नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. इसमें उत्तराखंड के लोग भी बड़ी संख्या में हैं.

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों की मदद करेगी धामी सरकार, ईटीवी भारत से मांगी जानकारी

उत्तराखंड के कुछ लोगों ने एक वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था. वहीं ईटीवी भारत ने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों के परिजनों से भी बात की थी. इस खबर के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने ईटीवी भारत से संपर्क किया और अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों के बारे में जानकारी मांगी थी, ताकि सरकार उनकी हर संभव मदद कर सके.

बीजेपी नेता शादाब शम्स ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजन काफी चिंतित हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के गुहार लगाई है कि अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वहां से जल्द सकुशल निकाला जाए.

पढ़ें- तालिबानियों के बीच फंसे देहरादून के चार युवक, ईटीवी भारत के सामने हुए भावुक, मदद की लगाई गुहार

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में खुद एनएसए अजित डोभाल से बात की और उन्होंने कहा कि वे तत्काल अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों की वापसी के लिए कोई रणनीति बनाएं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार अपने प्रदेश के लोगों की हर संभव मदद कर रही है. वे लोग जल्द ही सकुशल अपने घर वापस आ जाएंगे.

वहीं बुधवार शाम को शासन की तरह से कहा गया है कि उत्तराखंड के जो लोग अफगानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनके परिजन संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण सहित अपने जिले के जिलाधिकारी या एसएसपी को शीघ्र सूचित करें. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने कहा है कि हेल्पलाइन 112 पर भी सूचित किया जा सकता है. उत्तराखंड सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से अफगानिस्तान में रह गये अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी हेतु प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में भी बात कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम केन्द्र सरकार के लगातार सम्पर्क में हैं. केन्द्र सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कर रही है.

बता दें कि मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के ताजा हालात को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे. बैठक में पीएम मोदी के प्रधान सचिव डॉक्टर पीके मिश्रा, एनएसए अजित डोभाल और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Aug 18, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.