ETV Bharat / state

CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, आरओ का पिया पानी, यात्रियों से लिया फीडबैक - देहरादून आईएसबीटी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया (inspection of Dehradun ISBT). इस दौरान कुछ यात्रियों से बात भी की और देहरादून आईएसबीटी (Dehradun ISBT) पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को फीडबैक भी लिया.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) इन दिनों ग्राउंड पर जाकर आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री अचानक देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया (inspection of Dehradun ISBT). इस दौरान उन्होंने आईएसबीटी (Dehradun ISBT) की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कुछ यात्रियों से बात भी की.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वहां पर कुछ खामियां भी मिलीं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से भी फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी पर लगे आरओ का पानी भी पिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डग्गामारी की कुछ शिकायतें मिली हैं, जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा. इसके अलावा अन्य जो समस्या सामने आई हैं, उनके लिए भी अधिकारियों को बोला गया है.

CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण.
पढ़ें- सीएम धामी को अपने पास देखकर व्यापारी रह गए हतप्रभ, कारोबार के बारे में ली जानकारी

निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यदि स्वच्छता व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो संबंधित अधिकारियों एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आईएसबीटी पर शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था कि जाय. शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही आईएसबीटी का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा. यदि तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आईएसबीटी से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग की बैठक ली जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे.

उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी के आस पास अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाय. आईएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण भी किया जाय, यह सुनिश्चित किया जाए कि आईएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहें. त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों की आवजाही अधिक रहेगी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय.

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) इन दिनों ग्राउंड पर जाकर आम लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री अचानक देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया (inspection of Dehradun ISBT). इस दौरान उन्होंने आईएसबीटी (Dehradun ISBT) की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कुछ यात्रियों से बात भी की.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वहां पर कुछ खामियां भी मिलीं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से भी फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी पर लगे आरओ का पानी भी पिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डग्गामारी की कुछ शिकायतें मिली हैं, जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा. इसके अलावा अन्य जो समस्या सामने आई हैं, उनके लिए भी अधिकारियों को बोला गया है.

CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण.
पढ़ें- सीएम धामी को अपने पास देखकर व्यापारी रह गए हतप्रभ, कारोबार के बारे में ली जानकारी

निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यदि स्वच्छता व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो संबंधित अधिकारियों एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आईएसबीटी पर शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था कि जाय. शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही आईएसबीटी का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा. यदि तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आईएसबीटी से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग की बैठक ली जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे.

उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी के आस पास अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाय. आईएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण भी किया जाय, यह सुनिश्चित किया जाए कि आईएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहें. त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों की आवजाही अधिक रहेगी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय.

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.