ETV Bharat / state

सरकार के 100 दिन पर CM धामी बोले- 2025 तक उत्तराखंड बनेगा देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य - Prime Minister Housing Scheme

उत्तराखंड की धामी सरकार 2.0 के 30 जून यानि आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. इस मौके पर 100 दिन विकास के समर्पण और प्रयास के विकास पुस्तक का विमोचन किया.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 12:09 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत देहरादून जनपद के 51 लाभार्थियों को चेक एवं चाबी सौंपे. इस योजना के तहत प्रदेश में कुल 05 हजार लाभार्थियों को आवासों का आवंटन किया गया. मुख्यमंत्री ने अतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि (आईफैड) द्वारा सहायतित 771 करोड़ की रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम (रीप)का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कृषि-औद्यानिक दृष्टि पत्र-2027 एवं रेशम विभाग उत्तराखंड का आगामी पांच वर्षों के लिए दृष्टि पत्र का विमोचन भी किया. दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से प्रशिक्षित 50 लाभाथिर्यों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि मधुग्राम योजना के तहत जनपद चंपावत में सिप्टी न्याय पंचायत एवं जनपद देहरादून में चामासारी (रायपुर) का चयन कर क्रियान्वयन किया जायेगा. सगंध पादपों के अन्तर्गत तेजपत्ता उत्पादन के सर्वांगीण विकास के लिए राजकीय उद्यान खतेड़ा चंपावत में उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जायेगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टनकपुर एवं गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृहों का शिलान्यास भी किया.

धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रमों का आयोजन.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज राज्य सरकार ने विकास, समर्पण एवं प्रयास के 100 दिन पूर्ण कर लिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रदेश की देवतुल्य जनता की सेवा करने के लिए मुख्य सेवक के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है, जन अपेक्षाओं को पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड धर्म एवं आध्यात्म के केन्द्र के साथ ही सैनिक बहुल प्रदेश भी है.
पढ़ें- धामी सरकार ने पूरा किया 100 दिनों का कार्यकाल, मुख्यमंत्री ने खूब गिनाईं उपलब्धियां

सैन्य क्षेत्र में उत्तराखण्ड का हमेशा से बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि टनकपुर एवं गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृह बनने से यहां ठहरने के लिए सैनिकों को काफी सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी निर्माण कार्य हों, उच्च गुणवतायुक्त हों. विभागों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने जनता से जो वायदे किये हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा. राज्य में नई सरकार के गठन के बाद पहली ही कैबिनेट में समान नागरिक संहिता के लिए ड्राफ्ट बनाने के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 05 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चुका है. राज्य में 01 लाख 85 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में 03 सिलेंडर मुफ्त दिये जाने का शासनादेश हो चुका है और इसके लिए बजट का प्राविधान भी किया जा चुका है.

dehradun
सीएम ने लाभार्थियों को चेक एवं चाबी सौंपी.

रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम का लक्ष्य महिलाओं की आय में दोगुनी वृद्धि कर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. यह परियोजना प्रदेश के सभी विकासखण्डों में लागू होगी. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को उनके आवास में आवश्यक सामग्री हेतु 05 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 09 नवंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती मनायेगा.
पढ़ें- धामी सरकार के 100 दिन पूरे पर होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, कहा- उत्तराखंड में नौकरशाही हावी!

साल 2025 तक राज्य हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है. प्रदेश के समग्र विकास के दृष्टिगत आगे की योजनाओं के लिए बोधिसत्व की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें हर क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों के सुझाव लिये गये हैं. सभी सुझावों के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनाई जा रही है.

2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे सर्वश्रेष्ठ: उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समय सीमा तय की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक योग संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की बात कही है. इसके अलावा सरकार के 100 दिनों के भीतर अधिकारी और कर्मचारियों को अपने काम के प्रति संवेदनशील करना और जनता से सीधा संवाद करवाने के प्रयास किए गए.

यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द होगा लागू: इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी गठित करने काफी बड़ा प्रयास किए जाने की बात कही गई. चुनावी वादों में शामिल यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सरकार ने कमेटी का गठन किया है. रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इससे जुड़े तथ्यों के साथ रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया है. बड़ी बात यह है कि यह कमेटी तमाम लोगों से मुलाकात करेंगी और उनके सुझाव लेगी. सरकार चुनावी वायदों में शामिल मंत्री परिवारों के लिए तीन गैस सिलेंडर पर भी काम शुरू कर चुकी है.

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को पर्यटन संस्कृति और योग के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए 2025 तक का वक्त मांगा है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी तरफ से सभी अधिकारियों को 3 साल की कार्य योजनाओं को तैयार कर पेश करने के लिए कहा गया है. सभी विभागों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है.

विकास पुस्तक का विमोचन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर सीएम धामी ने 100 दिन विकास के समर्पण और प्रयास के विकास पुस्तक का विमोचन किया.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये 1064 शुरू की गई है. सचिवालय में सोमवार को नो मीटिंग डे रखा गया है ताकि शासन के अधिकारी लोगों से मिलने के लिये उपलब्ध रहें, जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में आम जनता से मिलने के लिये उपलब्ध रहेंगे. अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं, इसके लिये बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत देहरादून जनपद के 51 लाभार्थियों को चेक एवं चाबी सौंपे. इस योजना के तहत प्रदेश में कुल 05 हजार लाभार्थियों को आवासों का आवंटन किया गया. मुख्यमंत्री ने अतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि (आईफैड) द्वारा सहायतित 771 करोड़ की रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम (रीप)का शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कृषि-औद्यानिक दृष्टि पत्र-2027 एवं रेशम विभाग उत्तराखंड का आगामी पांच वर्षों के लिए दृष्टि पत्र का विमोचन भी किया. दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से प्रशिक्षित 50 लाभाथिर्यों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि मधुग्राम योजना के तहत जनपद चंपावत में सिप्टी न्याय पंचायत एवं जनपद देहरादून में चामासारी (रायपुर) का चयन कर क्रियान्वयन किया जायेगा. सगंध पादपों के अन्तर्गत तेजपत्ता उत्पादन के सर्वांगीण विकास के लिए राजकीय उद्यान खतेड़ा चंपावत में उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जायेगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टनकपुर एवं गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृहों का शिलान्यास भी किया.

धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रमों का आयोजन.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज राज्य सरकार ने विकास, समर्पण एवं प्रयास के 100 दिन पूर्ण कर लिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रदेश की देवतुल्य जनता की सेवा करने के लिए मुख्य सेवक के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है, जन अपेक्षाओं को पूरा करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड धर्म एवं आध्यात्म के केन्द्र के साथ ही सैनिक बहुल प्रदेश भी है.
पढ़ें- धामी सरकार ने पूरा किया 100 दिनों का कार्यकाल, मुख्यमंत्री ने खूब गिनाईं उपलब्धियां

सैन्य क्षेत्र में उत्तराखण्ड का हमेशा से बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि टनकपुर एवं गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृह बनने से यहां ठहरने के लिए सैनिकों को काफी सुविधा होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी निर्माण कार्य हों, उच्च गुणवतायुक्त हों. विभागों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने जनता से जो वायदे किये हैं, उन्हें पूरा किया जायेगा. राज्य में नई सरकार के गठन के बाद पहली ही कैबिनेट में समान नागरिक संहिता के लिए ड्राफ्ट बनाने के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 05 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जा चुका है. राज्य में 01 लाख 85 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में 03 सिलेंडर मुफ्त दिये जाने का शासनादेश हो चुका है और इसके लिए बजट का प्राविधान भी किया जा चुका है.

dehradun
सीएम ने लाभार्थियों को चेक एवं चाबी सौंपी.

रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम का लक्ष्य महिलाओं की आय में दोगुनी वृद्धि कर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. यह परियोजना प्रदेश के सभी विकासखण्डों में लागू होगी. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को उनके आवास में आवश्यक सामग्री हेतु 05 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 09 नवंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती मनायेगा.
पढ़ें- धामी सरकार के 100 दिन पूरे पर होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, कहा- उत्तराखंड में नौकरशाही हावी!

साल 2025 तक राज्य हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है. प्रदेश के समग्र विकास के दृष्टिगत आगे की योजनाओं के लिए बोधिसत्व की श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें हर क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों के सुझाव लिये गये हैं. सभी सुझावों के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनाई जा रही है.

2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे सर्वश्रेष्ठ: उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समय सीमा तय की है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक योग संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की बात कही है. इसके अलावा सरकार के 100 दिनों के भीतर अधिकारी और कर्मचारियों को अपने काम के प्रति संवेदनशील करना और जनता से सीधा संवाद करवाने के प्रयास किए गए.

यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द होगा लागू: इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी गठित करने काफी बड़ा प्रयास किए जाने की बात कही गई. चुनावी वादों में शामिल यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सरकार ने कमेटी का गठन किया है. रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इससे जुड़े तथ्यों के साथ रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया है. बड़ी बात यह है कि यह कमेटी तमाम लोगों से मुलाकात करेंगी और उनके सुझाव लेगी. सरकार चुनावी वायदों में शामिल मंत्री परिवारों के लिए तीन गैस सिलेंडर पर भी काम शुरू कर चुकी है.

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य को पर्यटन संस्कृति और योग के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए 2025 तक का वक्त मांगा है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी तरफ से सभी अधिकारियों को 3 साल की कार्य योजनाओं को तैयार कर पेश करने के लिए कहा गया है. सभी विभागों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है.

विकास पुस्तक का विमोचन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर सीएम धामी ने 100 दिन विकास के समर्पण और प्रयास के विकास पुस्तक का विमोचन किया.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये 1064 शुरू की गई है. सचिवालय में सोमवार को नो मीटिंग डे रखा गया है ताकि शासन के अधिकारी लोगों से मिलने के लिये उपलब्ध रहें, जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में आम जनता से मिलने के लिये उपलब्ध रहेंगे. अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं, इसके लिये बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई है.

Last Updated : Jul 1, 2022, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.