ETV Bharat / state

नेताओं की सिफारिश नहीं चलेगी, CM धामी की IAS अधिकारियों को दो टूक - ऑल इंडिया सर्विस रूल 1968

ट्रांसफर-पोस्टिंग से नाराज आईएएस अधिकारियों द्वारा लगाई जा रही सिफारिश को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को ऑल इंडिया सर्विस नियमावली की याद दिलाई है.

CM pushkar singh Dhami
IAS अधिकारियों को दो टूक
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 12:40 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर तबादले किए. जिसके बाद से आईएएस अधिकारी तबादले से बचने और मनचाही पोस्टिंग करवाने के लिए केंद्रीय और राज्य के नेताओं की सिफारिश लगा रहे है, जिसको लेकर सीएम ने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि किसी भी नेता की अब सिफारिश नहीं चलेगी.

फेरबदल से नाराज आईएएस द्वारा लगाई जा रही नेताओं की सिफारिश को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को ऑल इंडिया सर्विस नियमावली की याद दिलाई है. जिसके तहत अधिकारी अपने ट्रांसफर और पोस्टिंग करवाने या फिर उसे रोकने के लिए किसी तरह का राजनीतिक दबाव ना बनाने की सलाह दी गई है.

दरअसल मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव और कई जिलों के जिलाधिकारियों तक को बदल डाला. यही नहीं धामी ने सरकारी तंत्र में ऊपर से नीचे तक मठाधीश बने उन सारे अधिकारी एवं कर्मचारियों को बदल डाला, जो सरकार और सरकारी तंत्र को अपनी जेब में समझते थे.

All India Service rules 1968
IAS अधिकारियों को दो टूक

वहीं, लंबे समय से एक ही जगह पर टिके इन अधिकारियों में कई अधिकारी ऐसे भी थे, जिन्होंने ट्रांसफर होने के बाद भी सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर ज्वॉइनिंग नहीं की. बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों द्वारा लगातार अपनी ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: IAS ट्रांसफर पर बोले गणेश जोशी- विभागों को जागीर समझने वालों को हटाया, अब DM-SSP का नंबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इन अधिकारियों को शासनादेश जारी किया गया है. जिसमें सभी आईएएस अधिकारियों को ऑल इंडिया सर्विस रूल 1968 का हवाला दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि किसी भी अधिकारी को शासन द्वारा जिस भी पद पर तैनात किया जाता है, उसे उस पद पर तत्काल तैनात होना है.

इसके अलावा अपनी ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए किसी भी तरह का राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल नहीं करना है. ऐसे में सवाल यह है कि शासन को अधिकारियों को उनकी सेवा नियमावली का यह नियम याद क्यों दिलाना पड़ा? इससे जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारी अपनी इस सेवा नियमावली का उल्लंघन कर रहे हैं.

हाल ही में उत्तराखंड में बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. जिलों की बात करें तो देहरादून जैसे महत्वपूर्ण जिले के जिलाधिकारी तक को बदल दिया गया. वहीं, कई अधिकारी ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद अपनी नई पोस्टिंग को ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं.

पिछले दिनों हुई ट्रांसफर पोस्टिंग पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अलावा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा और नितेश झा के अलावा डीएम आशीष श्रीवास्तव, आईएएस अधिकारी दीपक रावत कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जिनके महत्वपूर्ण विभाग हटाकर उन्हें अन्य जिम्मेदारी दी गई है.

देहरादून: मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने ब्यूरोक्रेसी में बड़े स्तर पर तबादले किए. जिसके बाद से आईएएस अधिकारी तबादले से बचने और मनचाही पोस्टिंग करवाने के लिए केंद्रीय और राज्य के नेताओं की सिफारिश लगा रहे है, जिसको लेकर सीएम ने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि किसी भी नेता की अब सिफारिश नहीं चलेगी.

फेरबदल से नाराज आईएएस द्वारा लगाई जा रही नेताओं की सिफारिश को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को ऑल इंडिया सर्विस नियमावली की याद दिलाई है. जिसके तहत अधिकारी अपने ट्रांसफर और पोस्टिंग करवाने या फिर उसे रोकने के लिए किसी तरह का राजनीतिक दबाव ना बनाने की सलाह दी गई है.

दरअसल मुख्यमंत्री बनते ही पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव और कई जिलों के जिलाधिकारियों तक को बदल डाला. यही नहीं धामी ने सरकारी तंत्र में ऊपर से नीचे तक मठाधीश बने उन सारे अधिकारी एवं कर्मचारियों को बदल डाला, जो सरकार और सरकारी तंत्र को अपनी जेब में समझते थे.

All India Service rules 1968
IAS अधिकारियों को दो टूक

वहीं, लंबे समय से एक ही जगह पर टिके इन अधिकारियों में कई अधिकारी ऐसे भी थे, जिन्होंने ट्रांसफर होने के बाद भी सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर ज्वॉइनिंग नहीं की. बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों द्वारा लगातार अपनी ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: IAS ट्रांसफर पर बोले गणेश जोशी- विभागों को जागीर समझने वालों को हटाया, अब DM-SSP का नंबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इन अधिकारियों को शासनादेश जारी किया गया है. जिसमें सभी आईएएस अधिकारियों को ऑल इंडिया सर्विस रूल 1968 का हवाला दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि किसी भी अधिकारी को शासन द्वारा जिस भी पद पर तैनात किया जाता है, उसे उस पद पर तत्काल तैनात होना है.

इसके अलावा अपनी ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए किसी भी तरह का राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल नहीं करना है. ऐसे में सवाल यह है कि शासन को अधिकारियों को उनकी सेवा नियमावली का यह नियम याद क्यों दिलाना पड़ा? इससे जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारी अपनी इस सेवा नियमावली का उल्लंघन कर रहे हैं.

हाल ही में उत्तराखंड में बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. जिलों की बात करें तो देहरादून जैसे महत्वपूर्ण जिले के जिलाधिकारी तक को बदल दिया गया. वहीं, कई अधिकारी ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद अपनी नई पोस्टिंग को ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं.

पिछले दिनों हुई ट्रांसफर पोस्टिंग पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अलावा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव राधिका झा और नितेश झा के अलावा डीएम आशीष श्रीवास्तव, आईएएस अधिकारी दीपक रावत कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जिनके महत्वपूर्ण विभाग हटाकर उन्हें अन्य जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.