ETV Bharat / state

CM धामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर किया याद - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती के मौके पर याद किया. मुख्यमंत्री ने MDDA पार्क में डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Cm
श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 2:36 PM IST

देहरादून: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद की जयंती के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने देहरादून-राजपुर रोड स्थित MDDA पार्क में लगी डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अब पुष्कर सिंह धामी अपने काम में लग गए हैं. जहां एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में युवाओं के लिए बड़े फैसले लिए, तो वहीं सीएम ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ें: धामी सरकार ने पोर्टफोलियो से पहले कैबिनेट मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुखर्जी न सिर्फ जनसंघ के संस्थापक थे, वरन वो एक शिक्षाविद् और चिंतक भी थे. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी देश के प्रथम उद्योग मंत्री भी रहे. सीएम ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे. धारा-370 को समाप्त करने की उन्होंने वकालत की थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35-A समाप्त कर उनके सपने को साकार किया. बता दें कि इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिल सकती है नई जिम्मेदारी, कयास तेज

वहीं, बीजेपी मसूरी मंडल ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मसूरी शहर के कुलड़ी तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी प्रांगण में आयोजित समारोह में बीजेपी मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
बीजेपी मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक निशान और एक विधान को लेकर आंदोलन शुरू किया था. इसी आंदोलन के दौरान 23 जून 1953 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष बार-बार जन्म नहीं लेते.

देहरादून: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद की जयंती के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने देहरादून-राजपुर रोड स्थित MDDA पार्क में लगी डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद अब पुष्कर सिंह धामी अपने काम में लग गए हैं. जहां एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में युवाओं के लिए बड़े फैसले लिए, तो वहीं सीएम ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ें: धामी सरकार ने पोर्टफोलियो से पहले कैबिनेट मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुखर्जी न सिर्फ जनसंघ के संस्थापक थे, वरन वो एक शिक्षाविद् और चिंतक भी थे. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी देश के प्रथम उद्योग मंत्री भी रहे. सीएम ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे. धारा-370 को समाप्त करने की उन्होंने वकालत की थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35-A समाप्त कर उनके सपने को साकार किया. बता दें कि इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिल सकती है नई जिम्मेदारी, कयास तेज

वहीं, बीजेपी मसूरी मंडल ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मसूरी शहर के कुलड़ी तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी प्रांगण में आयोजित समारोह में बीजेपी मसूरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
बीजेपी मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक निशान और एक विधान को लेकर आंदोलन शुरू किया था. इसी आंदोलन के दौरान 23 जून 1953 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष बार-बार जन्म नहीं लेते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.