ETV Bharat / state

चुनाव से पहले बदलेगी सड़कों की सूरत, CM ने जारी किए 142 करोड़ रुपए - उत्तराखंड न्यूज

प्रदेश भर में कई सड़कों के सौदर्यीकरण और चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीआरआईएफ के तहत 142 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है.

CM Pushkar Singh Dhami news
CM Pushkar Singh Dhami news
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सरकार को भी लोगों की परेशानी दिखने लगी है. यही कारण है कि सरकार का अब पूरा फोकस सड़कों के सौदर्यीकरण और उनकी मरम्मत पर है. इसीलिए सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीआरआईएफ (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के तहत कई सड़कों के लिए 142 करोड़ प्रदान की है.

सीआरआईएफ निधि के तहत देहरादून जिले में जोगीवाला-लाडपुर-रायपुर रोड और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए मानसिंह मानसिंह के निकट तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 77 करोड़ 53 लाख रुपए दिए है.

इसके अलावा नैनीताल जिले के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के सरदारनगर-बाजपुर-केशोवाला-कोटाबाग कालाढूंगी राजमार्ग संख्या-61 के किमी 41 से किमी 47.800 तक पुनर्निर्माण और सुधार कार्य हेतु 20 करोड़ 63 लाख रुपए दिए गए हैं.

पढ़ें- धामी सरकार ने बढ़ाई आपदा राहत राशि, राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए बनाई कमेटी

वहीं मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोखरा-सतपुली-बाणघाट-घण्डियाल-कांसखेत पौड़ी राजमार्ग संख्या-32 के किमी 195 से किमी 242 में सुदृढीकरण कार्य हेतु 11 करोड़ 61 लाख रुपये दिए हैं. जनपद पौड़ी के विख रिखणीखाल में जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग के किमी 140 से किमी 189 तक सुदृढीकरण कार्य हेतु 20 करोड़ 20 लाख रुपए जारी किए हैं. कर्णप्रयाग सिमली-ग्वालदम बागेश्वर-चौकोड़ी-थल मुनस्यारी-जौलजीवी मोटर मार्ग का सुदृढीकरण हेतु 12 करोड़ 27 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सरकार को भी लोगों की परेशानी दिखने लगी है. यही कारण है कि सरकार का अब पूरा फोकस सड़कों के सौदर्यीकरण और उनकी मरम्मत पर है. इसीलिए सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीआरआईएफ (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के तहत कई सड़कों के लिए 142 करोड़ प्रदान की है.

सीआरआईएफ निधि के तहत देहरादून जिले में जोगीवाला-लाडपुर-रायपुर रोड और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए मानसिंह मानसिंह के निकट तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 77 करोड़ 53 लाख रुपए दिए है.

इसके अलावा नैनीताल जिले के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के सरदारनगर-बाजपुर-केशोवाला-कोटाबाग कालाढूंगी राजमार्ग संख्या-61 के किमी 41 से किमी 47.800 तक पुनर्निर्माण और सुधार कार्य हेतु 20 करोड़ 63 लाख रुपए दिए गए हैं.

पढ़ें- धामी सरकार ने बढ़ाई आपदा राहत राशि, राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए बनाई कमेटी

वहीं मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोखरा-सतपुली-बाणघाट-घण्डियाल-कांसखेत पौड़ी राजमार्ग संख्या-32 के किमी 195 से किमी 242 में सुदृढीकरण कार्य हेतु 11 करोड़ 61 लाख रुपये दिए हैं. जनपद पौड़ी के विख रिखणीखाल में जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग के किमी 140 से किमी 189 तक सुदृढीकरण कार्य हेतु 20 करोड़ 20 लाख रुपए जारी किए हैं. कर्णप्रयाग सिमली-ग्वालदम बागेश्वर-चौकोड़ी-थल मुनस्यारी-जौलजीवी मोटर मार्ग का सुदृढीकरण हेतु 12 करोड़ 27 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.