ETV Bharat / state

CM धामी ने 'जान अभी बाकी है' फिल्म के मोशन पोस्टर का विमोचन किया - जान अभी बाकी है

उत्तराखंड न सिर्फ पर्यटन, बल्कि फिल्म शूटिंग के लिए भी बेस्ट डेस्टिनेशन (Best destination for shooting) बनता जा रहा है. यही कारण है कि लगातार उत्तराखंड का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में शूट हुई 'जान अभी बाकी है' (film Jaan Abhi Baki Hai) के मोशन पोस्टर का विमोचन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 5:03 PM IST

देहरादून: गढ़ी कैंट स्थित सीएम आवास में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म निर्माता सत्यजीत मिश्रा की फिल्म 'जान अभी बाकी है' के मोशन पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने फिल्म निर्माता समेत पूरी टीम का शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं से अनुरोध है कि वे अपनी फिल्मों में उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही राज्य की अनूठी लोक संस्कृति एवं परंपराओं के फिल्मांकन को भी प्राथमिकता दें. फिल्म निर्माता उत्तराखंड में शूटिंग के दौरान अधिक से अधिक स्थानीय प्रतिभाओं, फिल्म टेक्निशियन एवं युवाओं को अवसर दें. उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
पढ़ें- उत्तराखंड ने ब्रांड एंबेसडर बनाकर बरसाया प्यार, मगर बेवफा निकले धोनी, विराट और अक्षय कुमार

सीएम धामी ने कहा कि वे उत्साहित हैं कि दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए उत्तराखंड पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. फिल्म निर्माताओं हेतु अनुकूल माहौल के तैयार करने के कारण राज्य को हर साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है. प्रत्येक वर्ष राज्य में 150 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो रही है. उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य, फिल्म शूटिंग हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी, शूटिंग हेतु बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, इज ऑफ फिल्मिंग, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा दी जारी सुविधाएं राज्य को फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बना रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम फिल्म नीति का और भी अधिक आकर्षक बनाने पर कार्य कर रहे हैं, ताकि राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके. राज्य में फिल्म शूटिंग निःशुल्क कर दी गई है. फिल्म पॉलिसी में 1.5 करोड़ रुपये की सब्सिडी की व्यवस्था कर दी गई है.
पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तराखंड फेवरेट डेस्टिनेशन, OTT प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाएगी सरकार

गौरतलब है कि आइजेएम प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी निर्देशक सत्यजीत मिश्रा की फिल्म 'जान अभी बाकी है' की 95 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड के भीमताल, नौकुचियाताल, काठगोदाम, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, काशीपुर और बाजपुर में की गई है. फिल्म में काम कर रहे अभिनेता प्रांजल भी रूद्रपुर के निवासी है.

फिल्म में अन्य कलाकार ब्रिजेन्द्र काला, स्वप्निल, राजेश और रेशम टिपनिस है. फिल्म में लोकप्रिय संगीतकार अरिजीत सिंह, जुबीन नौटियाल ने संगीत दिया है. फिल्म में उत्तराखंड के प्रसिद्ध झोड़ा चांचरी और हिलजात्रा का भी फिल्मांकन किया गया है.

देहरादून: गढ़ी कैंट स्थित सीएम आवास में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म निर्माता सत्यजीत मिश्रा की फिल्म 'जान अभी बाकी है' के मोशन पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने फिल्म निर्माता समेत पूरी टीम का शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं से अनुरोध है कि वे अपनी फिल्मों में उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही राज्य की अनूठी लोक संस्कृति एवं परंपराओं के फिल्मांकन को भी प्राथमिकता दें. फिल्म निर्माता उत्तराखंड में शूटिंग के दौरान अधिक से अधिक स्थानीय प्रतिभाओं, फिल्म टेक्निशियन एवं युवाओं को अवसर दें. उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
पढ़ें- उत्तराखंड ने ब्रांड एंबेसडर बनाकर बरसाया प्यार, मगर बेवफा निकले धोनी, विराट और अक्षय कुमार

सीएम धामी ने कहा कि वे उत्साहित हैं कि दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए उत्तराखंड पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. फिल्म निर्माताओं हेतु अनुकूल माहौल के तैयार करने के कारण राज्य को हर साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है. प्रत्येक वर्ष राज्य में 150 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो रही है. उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य, फिल्म शूटिंग हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी, शूटिंग हेतु बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, इज ऑफ फिल्मिंग, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा दी जारी सुविधाएं राज्य को फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बना रही है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम फिल्म नीति का और भी अधिक आकर्षक बनाने पर कार्य कर रहे हैं, ताकि राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके. राज्य में फिल्म शूटिंग निःशुल्क कर दी गई है. फिल्म पॉलिसी में 1.5 करोड़ रुपये की सब्सिडी की व्यवस्था कर दी गई है.
पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तराखंड फेवरेट डेस्टिनेशन, OTT प्लेटफॉर्म के लिए नई नीति बनाएगी सरकार

गौरतलब है कि आइजेएम प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी निर्देशक सत्यजीत मिश्रा की फिल्म 'जान अभी बाकी है' की 95 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड के भीमताल, नौकुचियाताल, काठगोदाम, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, काशीपुर और बाजपुर में की गई है. फिल्म में काम कर रहे अभिनेता प्रांजल भी रूद्रपुर के निवासी है.

फिल्म में अन्य कलाकार ब्रिजेन्द्र काला, स्वप्निल, राजेश और रेशम टिपनिस है. फिल्म में लोकप्रिय संगीतकार अरिजीत सिंह, जुबीन नौटियाल ने संगीत दिया है. फिल्म में उत्तराखंड के प्रसिद्ध झोड़ा चांचरी और हिलजात्रा का भी फिल्मांकन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.