ETV Bharat / state

CM धामी ने किया केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण, बोले- ऐतिहासिक होगी चारधाम यात्रा

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने केदारनाथ धाम पहुंच कर पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धाम में काम कर रहे मजदूरों से बात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 5:39 PM IST

रुद्रप्रयाग: आगामी 6 मई से शुरू होने जा रही केदारनाथ धाम की यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज खुद केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने काम समय पर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने मजदूरों से उनका हाल-चाल जाना. साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. सीएम धामी ने मजदूरों की हौंसला अफजाई भी की.

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. साथ ही धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. यात्रा शुरू होने से पहले धाम में विद्युत, संचार और शौचालय सहित यात्रियों के लिये रहने व खाने की व्यवस्थाएं जुटानी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट तहत धाम में पुनर्निर्माण कार्यों को भी पूरा किया जाना है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसलिये सरकार की भी विशेष नजर केदारनाथ धाम पर है. मुख्यमंत्री के साथ केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद रही.

केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का CM धामी ने किया निरीक्षण.

इस दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति दे रही है और उन्होंने जो संकल्प लिए गए हैं. उन्हीं के अनुसार विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सभी का सहयोग भी जरूरी है. तभी वह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार देश के अंदर आया है. जिसके लिए सभी को नई प्रेरणा मिल रही है और चरणबद्ध तरीके से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.

उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का उनके द्वारा निरंतर जानकारी ली जा रही है. जिसमें शंकराचार्य की समाधि, आस्था पथ, कॉम्प्लेक्स, चिकित्सालय, सभास्थल आदि के संबंध में पूर्ण जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया था कि नई सरकार के गठन के बाद उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भारत माला श्रृंखला में हर क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है तथा ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।.

सीएम धामी ने आगे कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है तथा उनके साथ अतिथि देवो भवः के तहत उनका आदर और सत्कार करें तथा उनके साथ उचित व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारी आजीविका का प्रमुख साधन हैं, इससे सभी को लाभ प्राप्त होता है. इसलिए पर्यटक के लिए क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आपदा के दंश को झेला है, जिसके लिए उन्होंने यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया.

3 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्राः इस साल यानी 2022 में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में है. बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे. बदरीनाथ धाम चमोली जिले में स्थित है.
पढ़ें- चारधाम में भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में रोके जाएंगे यात्री, नहीं बढ़ने देंगे क्राउड: सीएम धामी

पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं. चारधाम यात्रा और पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब तक PM मोदी पांच बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं. सबसे पहले वो पीएम बनने के बाद 2017 में केदारनाथ धाम आए थे. प्रधानमंत्री ने तीन मई 2017 को केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा की थी. इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 को पीएम मोदी केदारनाथ धाम के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

रुद्रप्रयाग: आगामी 6 मई से शुरू होने जा रही केदारनाथ धाम की यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज खुद केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने काम समय पर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने मजदूरों से उनका हाल-चाल जाना. साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. सीएम धामी ने मजदूरों की हौंसला अफजाई भी की.

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. साथ ही धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. यात्रा शुरू होने से पहले धाम में विद्युत, संचार और शौचालय सहित यात्रियों के लिये रहने व खाने की व्यवस्थाएं जुटानी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट तहत धाम में पुनर्निर्माण कार्यों को भी पूरा किया जाना है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसलिये सरकार की भी विशेष नजर केदारनाथ धाम पर है. मुख्यमंत्री के साथ केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद रही.

केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का CM धामी ने किया निरीक्षण.

इस दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति दे रही है और उन्होंने जो संकल्प लिए गए हैं. उन्हीं के अनुसार विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सभी का सहयोग भी जरूरी है. तभी वह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार देश के अंदर आया है. जिसके लिए सभी को नई प्रेरणा मिल रही है और चरणबद्ध तरीके से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.

उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का उनके द्वारा निरंतर जानकारी ली जा रही है. जिसमें शंकराचार्य की समाधि, आस्था पथ, कॉम्प्लेक्स, चिकित्सालय, सभास्थल आदि के संबंध में पूर्ण जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया था कि नई सरकार के गठन के बाद उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भारत माला श्रृंखला में हर क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है तथा ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।.

सीएम धामी ने आगे कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है तथा उनके साथ अतिथि देवो भवः के तहत उनका आदर और सत्कार करें तथा उनके साथ उचित व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारी आजीविका का प्रमुख साधन हैं, इससे सभी को लाभ प्राप्त होता है. इसलिए पर्यटक के लिए क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शैलारानी रावत ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आपदा के दंश को झेला है, जिसके लिए उन्होंने यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया.

3 मई से शुरू हो रही है चारधाम यात्राः इस साल यानी 2022 में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में है. बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे. बदरीनाथ धाम चमोली जिले में स्थित है.
पढ़ें- चारधाम में भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में रोके जाएंगे यात्री, नहीं बढ़ने देंगे क्राउड: सीएम धामी

पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं. चारधाम यात्रा और पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अब तक PM मोदी पांच बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं. सबसे पहले वो पीएम बनने के बाद 2017 में केदारनाथ धाम आए थे. प्रधानमंत्री ने तीन मई 2017 को केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजा की थी. इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 को पीएम मोदी केदारनाथ धाम के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

Last Updated : Apr 26, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.