ETV Bharat / state

चार दिन बाद दिल्ली दौरे से देहरादून लौटे सीएम धामी, विकास को लेकर पीएम मोदी से हुई चर्चा - देहरादून ताजा समाचार

हर 3 महीने में होने वाली मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देहरादून लौट आए हैं. चार दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उत्तराखंड के विकास के रोड मैप पर चर्चा की.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 2:59 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे. इन चार दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की और उनसे उत्तराखंड में चल रहे केंद्रीय प्रोजेक्ट पर चर्चा की. मंगलवार को देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी दी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश से जुड़े तमाम अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से काफी अधिक लगाव है. यही वजह है कि उत्तराखंड राज्य के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. फिलहाल राज्य की 25वीं वर्षगांठ यानी 2025 का विजन पहले ही तय किया जा चुका है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामला: CM धामी बोले- भ्रष्टाचारियों को पकड़ना है पहली प्राथमिकता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि अगले 10 साल क्या कुछ होगा? इस विषय पर भी एक रोड मैप तैयार किया गया है, जिसके तहत 2032 तक प्रदेश अलग ऊंचाइयों को छुए इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन तमाम मुद्दों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखा गया है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि रोड कनेक्टिविटी, पर्यटन, ऊर्जा के क्षेत्र में भविष्य में अच्छा करेंगे. साथ ही कहा कि अगले 5 वर्षों में राज्य के बजट को दोगुना किया जाएगा और हर साल एक दर से आगे बढ़ने का काम सरकार करेगी.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे. इन चार दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की और उनसे उत्तराखंड में चल रहे केंद्रीय प्रोजेक्ट पर चर्चा की. मंगलवार को देहरादून पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी दी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश से जुड़े तमाम अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से काफी अधिक लगाव है. यही वजह है कि उत्तराखंड राज्य के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. फिलहाल राज्य की 25वीं वर्षगांठ यानी 2025 का विजन पहले ही तय किया जा चुका है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामला: CM धामी बोले- भ्रष्टाचारियों को पकड़ना है पहली प्राथमिकता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि अगले 10 साल क्या कुछ होगा? इस विषय पर भी एक रोड मैप तैयार किया गया है, जिसके तहत 2032 तक प्रदेश अलग ऊंचाइयों को छुए इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन तमाम मुद्दों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखा गया है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि रोड कनेक्टिविटी, पर्यटन, ऊर्जा के क्षेत्र में भविष्य में अच्छा करेंगे. साथ ही कहा कि अगले 5 वर्षों में राज्य के बजट को दोगुना किया जाएगा और हर साल एक दर से आगे बढ़ने का काम सरकार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.