देहरादून/हरिद्वार/टिहरी: विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों के साथ मिलकर जल, जंगल और जमीन का संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया. इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौधरोपण किया है और विश्व पर्यावरण दिवस 2022 पर एक गोष्ठी भाग भी लिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गोष्ठी के माध्यम से सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि हिमाचल राज्य में पर्यावरण का संरक्षण होना बहुत जरूरी है. जल, जंगल और जमीन को कैसे संरक्षित किया जाए, इस पर चर्चा की गई. उत्तराखंड में इकोलॉजी और इकोनॉमी दोनों का संतुलन बना रहे हैं, इस पर विशेष फोकस करने की जरूरत है. सरकार की कोशिश है कि देहरादून समेत उत्तराखंड के सभी शहर क्लीन सिटी के रूप में जाने जाए, उस दिशा में सरकार काम करेंगी. पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड से पूरे देश को एक संदेश दिया जाए.
पढ़ें- 18 किमी पैदल चलकर उत्तराखंड के दूरस्थ मतदान केंद्र पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त, ग्रामीणों ने किया स्वागत
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया पौधारोपण: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के अवसर पर देहरादून में यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास के परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि घर में होने वाले किसी भी शुभ पर्व पर हम पौधारोपण से उस कार्य की शुरुआत करें, ताकि हमारे व्यवहार में पर्यावरण संरक्षण जुड़ सकें.
हरिद्वार से भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश: पर्यावरण दिवस 2022 के अवसर पर हरिद्वार में भी पर्यावरण का संदेश दिया गया. यहां पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हरिद्वार वन विभाग ने नगर वन में एक हजार के करीब पेड़ लगाए, जिसमें सबसे ज्यादा रुद्राक्ष के पेड़ थे. इस दौरान ग्रीन मैन कहे जाने वाले विजयपाल बघेल भी मौजूद रहे.
ग्रीन मैन विजयपाल बघेल ने कहा कि आज हमारा पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है. यदि हम अभी भी नहीं समझे तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है. हमें हर दिन को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाना चाहिए और जितना हो सके पर्यावरण में पेड़ और पौधे को लगाना चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक सुरक्षित पर्यावरण दे सकें.
टिहरी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस 2022: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून 2022 को जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किए गए. सुरसिंह मंदिर के समीप नई टिहरी में लगभग 100 पौधे और जड़धार में लगभग 50 पौधेरोप कर जल, जंगल और जमीन संरक्षण का संकल्प लिया गया. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा माल्टा का पौधा और जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा अनार का पौधरोपण किया.
काशीपुर में लोगों को किया गया जागरुक: विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के मौके पर काशीपुर में सरकारी और निजी संस्थाओं ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया. काशीपुर मीडिया सेंटर के बैनर तले आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली का आयोजन किया गया. वहीं, प्रयास मानव विकास सोसायटी काशीपुर ने एसपी कार्यालय के बाहर पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.