ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले CM धामी, जखोली सैनिक स्कूल और धारचूला हेलीपैड को लेकर हुई बात

सीएम पुष्कर धामी अपने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने जखोली सैनिक स्कूल और धारचूला हेलीपैड को लेकर चर्चा की. साथ राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए एग्रीमेंट में संशोधन कर अवस्थापना सुविधाएं भारत सरकार से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया.

DHAMI AND RAJNATH SINGH
CM धामी ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 9:46 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत हवाई सेवाएं प्रारंभ किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

सीमांत क्षेत्र होने के कारण पिथौरागढ़ का धारचूला क्षेत्र में आवागमन की सुविधा विकसित किया जाना जरूरी है. धारचूला हेलीपैड को हेलीपोर्ट के रूप में अपग्रेड किया जाना प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से इसकी अनुमति के लिए संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें: गन्ना किसानों के बकाए पर बोले मंत्री सौरभ बहुगुणा, जल्द होगा भुगतान

मुख्यमंत्री ने कहा रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए रक्षा मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार के बीच मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट किया गया था. इसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा अवस्थापना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी थी. मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए एग्रीमेंट में संशोधन कर अवस्थापना सुविधाएं भारत सरकार से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया.

जखोली सैनिक स्कूल का मामला: 2012-13 में केंद्र ने उत्तराखंड के लिए यह सैनिक स्कूल मंजूर किया था. लेकिन, सैनिक स्कूल धरातल पर नहीं उतरा. पूर्व में तत्कालीन सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और तत्कालीन शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी के विवाद के कारण काम लटका रहा. स्कूल के लिए मंजूर 10 करोड़ में से नौ करोड़ रुपये चाहरदीवारी बनाने में ही खर्च हो चुके हैं.

इस मामले में निर्माण एजेंसी के अफसरों पर एफआईआर तक हुई है. जखोली का सैनिक स्कूल विभागों की आपसी लड़ाई में विकास योजनाओं के चौपट होने की मिसाल बन चुका है. हाल ही में शिक्षा विभाग की समीक्षा में अफसरों ने सीएम के सामने यह रिपोर्ट रखी. इसकी डीपीआर बन चुकी है, लेकिन अब केंद्र सरकार ने निर्माण के लिए बजट देने से मना कर दिया है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत हवाई सेवाएं प्रारंभ किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

सीमांत क्षेत्र होने के कारण पिथौरागढ़ का धारचूला क्षेत्र में आवागमन की सुविधा विकसित किया जाना जरूरी है. धारचूला हेलीपैड को हेलीपोर्ट के रूप में अपग्रेड किया जाना प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से इसकी अनुमति के लिए संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें: गन्ना किसानों के बकाए पर बोले मंत्री सौरभ बहुगुणा, जल्द होगा भुगतान

मुख्यमंत्री ने कहा रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए रक्षा मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार के बीच मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट किया गया था. इसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा अवस्थापना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी थी. मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए एग्रीमेंट में संशोधन कर अवस्थापना सुविधाएं भारत सरकार से उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया.

जखोली सैनिक स्कूल का मामला: 2012-13 में केंद्र ने उत्तराखंड के लिए यह सैनिक स्कूल मंजूर किया था. लेकिन, सैनिक स्कूल धरातल पर नहीं उतरा. पूर्व में तत्कालीन सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और तत्कालीन शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी के विवाद के कारण काम लटका रहा. स्कूल के लिए मंजूर 10 करोड़ में से नौ करोड़ रुपये चाहरदीवारी बनाने में ही खर्च हो चुके हैं.

इस मामले में निर्माण एजेंसी के अफसरों पर एफआईआर तक हुई है. जखोली का सैनिक स्कूल विभागों की आपसी लड़ाई में विकास योजनाओं के चौपट होने की मिसाल बन चुका है. हाल ही में शिक्षा विभाग की समीक्षा में अफसरों ने सीएम के सामने यह रिपोर्ट रखी. इसकी डीपीआर बन चुकी है, लेकिन अब केंद्र सरकार ने निर्माण के लिए बजट देने से मना कर दिया है.

Last Updated : Apr 5, 2022, 9:46 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.