देहरादून: अपने नए टाइम टेबल के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) लगातार जनता दरबार में लोगों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं (CM Dhami Janta Darbar) और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन कक्ष में बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों से भेंट की. इस दौरान लोगों ने सीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी. मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को हर संभव सहायता के प्रति आश्वस्त किया.
पढ़ें- 'उत्तराखंड में लागू होगी नई शिक्षा नीति, रोजगारपरक शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर की समस्याओं का निराकरण ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर पर हो जाना चाहिए. लोगों को अपनी अपनी समस्याओं के हल के लिए परेशान न होना पड़े.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए हैं और राज्य के विकास के लिये जो भी संकल्प लिया है, उन्हें समयबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक आगंतुक से भेंट की और उनकी शिकायतों और समस्याओं को सुना. उन्होंने सभी को उनकी समस्याओं का यथासंभव जल्द से जल्द निस्तारण के प्रति आश्वस्त किया. मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं और शिकायतों का रिकॉर्ड रखने और उन पर की जा रही कार्रवाई का फॉलोअप भी करने के निर्देश दिये.