ETV Bharat / state

5G in Uttarakhand: देहरादून में सीएम धामी ने 5जी सर्विस का किया शुभारंभ - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि राजधानी देहरादून में 11 जनवरी से 5जी सर्विस शुरू हो गई है. Jio उत्तराखंड में 5जी सर्विस शुरू करने वाली पहली कंपनी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में Jio की 5जी सर्विस का शुभारंभ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 3:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भी 5जी सेवा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया और जिओ को इसके लिए बधाई दी. उत्तराखंड में जीओ पहली कंपनी है, जिसने 5जी की सेवा शुरू की है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क को जगल-जगह पहुंचाने में जिओ ने बड़ा योगदान दिया है. उत्तराखंड के देहरादून में 5जी सेवा शुरू होने से सरकारी क्षेत्रों के तमाम विभाग के अलावा छात्रों के साथ व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा.
पढ़ें- हां पेड़ पर चढ़ लोग करते हैं मोबाइल से बात, जानते हैं क्यों?

बता दें कि पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सेवा का शुभारंभ किया था. इसी के साथ देश के 13 शहरों में 5जी सेवा शुरू की गई थी. हालांकि देहरादून को 5जी सेवा के लिए कुछ इंतजार करना पड़ा. नए साल पर दूसरे चरण में देहरादून शहर को भी 5जी सेवा से जोड़ा गया है.

क्या है 5जी सेवा?: 5जी सेवा ग्राहकों की 4जी की तुलना में 10 गुना तेज इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सक्षम है. 4जी सेवा के दौरान कई लोगों को कॉल ड्राप की समस्या का सामना करना पड़ता है. कई नेटवर्क का इस्तेमाल करते समय तो कॉल ड्रॉप होने एक आम समस्या होता है. 5जी सर्विस शुरू होने के बाद नेटवर्क में काफी सुधार हो जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड के 434 गांवों में नहीं बजती मोबाइल की घंटी, अजित डोभाल, बिपिन रावत के जिले भी शामिल

एक तरफ देहरादूनवासियों के लिए ये अच्छी खबर है कि उन्हें आज 11 जनवरी से 5जी की स्पीड मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के कई ऐसे गांव है, मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं आता है. एक सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में करीब 15 हजार गांव है, जिसमें 700 गांव में मोबाइल का नेटवर्क ही नहीं मिलता है, वहीं तीन हजार के करीब गांवों में 2जी से काम चलाया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में भी 5जी सेवा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया और जिओ को इसके लिए बधाई दी. उत्तराखंड में जीओ पहली कंपनी है, जिसने 5जी की सेवा शुरू की है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क को जगल-जगह पहुंचाने में जिओ ने बड़ा योगदान दिया है. उत्तराखंड के देहरादून में 5जी सेवा शुरू होने से सरकारी क्षेत्रों के तमाम विभाग के अलावा छात्रों के साथ व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा.
पढ़ें- हां पेड़ पर चढ़ लोग करते हैं मोबाइल से बात, जानते हैं क्यों?

बता दें कि पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में 5जी सेवा का शुभारंभ किया था. इसी के साथ देश के 13 शहरों में 5जी सेवा शुरू की गई थी. हालांकि देहरादून को 5जी सेवा के लिए कुछ इंतजार करना पड़ा. नए साल पर दूसरे चरण में देहरादून शहर को भी 5जी सेवा से जोड़ा गया है.

क्या है 5जी सेवा?: 5जी सेवा ग्राहकों की 4जी की तुलना में 10 गुना तेज इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सक्षम है. 4जी सेवा के दौरान कई लोगों को कॉल ड्राप की समस्या का सामना करना पड़ता है. कई नेटवर्क का इस्तेमाल करते समय तो कॉल ड्रॉप होने एक आम समस्या होता है. 5जी सर्विस शुरू होने के बाद नेटवर्क में काफी सुधार हो जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड के 434 गांवों में नहीं बजती मोबाइल की घंटी, अजित डोभाल, बिपिन रावत के जिले भी शामिल

एक तरफ देहरादूनवासियों के लिए ये अच्छी खबर है कि उन्हें आज 11 जनवरी से 5जी की स्पीड मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के कई ऐसे गांव है, मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं आता है. एक सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में करीब 15 हजार गांव है, जिसमें 700 गांव में मोबाइल का नेटवर्क ही नहीं मिलता है, वहीं तीन हजार के करीब गांवों में 2जी से काम चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.