चंपावत: चंपावत उपचुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों में जुटे हैं. सीएम धामी ने आज सुबह बनबसा में सीएम कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया है. आज दोपहर में ही सीएम धामी अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे. सीएम धामी आज सुबह खटीमा में अपने कुल देवता के मंदिर में माथा टेककर नामांकन के लिए घर से निकले थे. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि चंपावत की जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद जरूर देगी.
खटीमा में भी खोला था कैंप कार्यालय: विधानसभा चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने सीएम रहते खटीमा में भी कैंप कार्यालय खोला था. लेकिन सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. उसके बावजूद अलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर दोबारा भरोसा जताते हुए सीएम बनाया है. अब सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उन्होंने बनबसा में सीएम कैंप कार्यालय खोला है. इसके साथ ही बनबसा में सैनिक इलेक्शन ऑफिस भी खोला गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सैनिक इलेक्शन ऑफिस का भी उद्घाटन किया.
खटीमा की जनता से लिया आशीर्वाद: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भ्रमण के दौरान रविवार को खटीमा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया था. साथ ही खटीमा की जनता से आशीर्वाद भी मांगा था. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा था कि यह क्षेत्र मेरी कर्म भूमि है. इसी क्षेत्र में मैं पला बढ़ा हूं. मैं सेवा करने के लिए आया हूं और हर समय सेवा करने के लिए तैयार हूं. खटीमा क्षेत्र के विकास के लिए मैं हर समय प्रयासरत रहा हूं.
पढ़ें- Champawat by election: मंदिर में माथा टेक नामांकन के लिए निकले CM धामी, बोले- जनता देगी आशीर्वाद
चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलानः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा. 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है.