ETV Bharat / state

स्विस शिक्षा समूह के प्रतिनिधियों से मिले सीएम धामी, शिक्षा-पर्यटन और होटल व्यवसाय को लेकर हुई ये बात - youth employment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में स्विस शिक्षा समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में साझेदारी पर चर्चा की गई. स्विस सहयोग से क्या है उत्तराखंड सरकार का प्लान पढ़िए इस खबर में.

Swiss Education Group in Dehradun
सीएम धामी समाचार
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 3:11 PM IST

देहरादून: प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है. इसी क्रम में तमाम क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य सरकार युवाओं को संबंधित क्षेत्रों में स्किल प्रशिक्षण देने की कवायद में जुटी हुई है. आज स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लाडियो रैकनेलो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रदेश के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर चर्चा की गयी.

Swiss Education Group
स्विस शिक्षा समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते सीएम धामी

पर्यटन और होटल व्यवसाय में स्विस सहयोग: सीएम धामी ने कहा कि राज्य में पर्यटन के दृष्टिगत अपार संभावना हैं. लिहाजा इस क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देने की जरूरत है. अगर राज्य के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण देते हैं, तो ऐसे में उन्हें रोजगार की कोई कमी होगी. साथ ही सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल से इस बात पर भी चर्चा की कि अगर राज्य के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में स्विट्जरलैंड के कुछ प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था हो सकती है, तो इस दिशा में कार्य किया जाए. हालांकि, युवाओं के प्रशिक्षण के लिए संसाधनों की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी.

व्यावसायिक शिक्षा के लिए बनेगी विस्तृत योजना: यही नहीं, सीएम धामी ने कहा कि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा मिलने से उनके हुनर को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी दिए कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य में 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए स्विस एजुकेशन ग्रुप से भी मदद ली जाए. सीएम धामी ने छात्रों को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा मिले इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें: Jobs In Uttarakhand: उत्तराखंड में 955 पदों पर खुलेगी भर्ती, फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका

स्विट्जरलैंड के प्रतिनिधियों को सहयोग देगी सरकार: इसके अलावा अगर स्विट्जरलैंड से कोई प्रतिनिधिमंडल राज्य में पर्यटन, शिक्षा और साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने आना चाहता है तो उसका देवभूमि उत्तराखंड में सरकार पूरा सहयोग देगी.

देहरादून: प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार लगातार कवायद में जुटी हुई है. इसी क्रम में तमाम क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य सरकार युवाओं को संबंधित क्षेत्रों में स्किल प्रशिक्षण देने की कवायद में जुटी हुई है. आज स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लाडियो रैकनेलो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रदेश के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर चर्चा की गयी.

Swiss Education Group
स्विस शिक्षा समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते सीएम धामी

पर्यटन और होटल व्यवसाय में स्विस सहयोग: सीएम धामी ने कहा कि राज्य में पर्यटन के दृष्टिगत अपार संभावना हैं. लिहाजा इस क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देने की जरूरत है. अगर राज्य के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण देते हैं, तो ऐसे में उन्हें रोजगार की कोई कमी होगी. साथ ही सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल से इस बात पर भी चर्चा की कि अगर राज्य के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय के क्षेत्र में स्विट्जरलैंड के कुछ प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था हो सकती है, तो इस दिशा में कार्य किया जाए. हालांकि, युवाओं के प्रशिक्षण के लिए संसाधनों की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी.

व्यावसायिक शिक्षा के लिए बनेगी विस्तृत योजना: यही नहीं, सीएम धामी ने कहा कि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा मिलने से उनके हुनर को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी दिए कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य में 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए स्विस एजुकेशन ग्रुप से भी मदद ली जाए. सीएम धामी ने छात्रों को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा मिले इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें: Jobs In Uttarakhand: उत्तराखंड में 955 पदों पर खुलेगी भर्ती, फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका

स्विट्जरलैंड के प्रतिनिधियों को सहयोग देगी सरकार: इसके अलावा अगर स्विट्जरलैंड से कोई प्रतिनिधिमंडल राज्य में पर्यटन, शिक्षा और साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने आना चाहता है तो उसका देवभूमि उत्तराखंड में सरकार पूरा सहयोग देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.