देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से तैयार किए जा रहे बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित हो. इसके लिए बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें उद्योग, व्यापार, होटल, पर्यटन, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने, इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रदेश के नागरिकों के सपनों को साकार करने में बजट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सरकार जनता के लिए होती है. इसमें जनता को सहभागी बनाने का हमारा प्रयास है. विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विषय विशेषज्ञ की समाज में अहम भूमिका होती है, वो समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं. उन्होंने संवाद कार्यक्रम में मिले महत्वपूर्ण सुझावों का समावेश बजट में किए जाने का भरोसा भी दिया.
ये भी पढ़ेंः बजट सत्र की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, मंत्री इस दिन देंगे विधायकों के सवालों का जवाब
GST में छूट की अवधि में समाप्त होने पर 5 हजार करोड़ का नुकसानः सीएम धामी ने कहा कि राजकीय कोष को बढ़ाए जाने के लिए कर राजस्व को बढ़ावा देने के प्रयासों के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण सुझावों को अमल में लाया जाएगा. राज्य का जीएसटी में केंद्र सरकार की ओर से दी गई छूट की अवधि समाप्त हो रही है. जिसमें राज्य को 5 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान है. इसकी भरपाई कैसे हो? इस दिशा में भी हमें सोचना है.
उत्तराखंड के विकास की यात्रा हमारी सामूहिक यात्राः हमारा राज्य धर्म और आध्यात्म का केंद्र है. हमें राज्य की इकोलॉजी और इकोनोमी को साथ लेकर चलना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड तब बनेगा, जब हम सब अपने दायित्वों का सही ढंग में निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि उद्योग, व्यापार, होटल आदि बेहतर ढंग से संचालित हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. उत्तराखंड के विकास की यात्रा हमारी सामूहिक यात्रा है.
उद्यमी हमारे ब्रांड एम्बेसडरः हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है. हमारे राज्य में उद्योग व्यापार सही ढंग से संचालित हो, इसके लिए उनके साथ भी संवाद का कार्यक्रम निरंतर जारी है. उद्योगों की अधिकांश समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. अगर राज्य में उद्योग सही ढंग से चलेंगे तो और अधिक उद्योग राज्य में लगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे उद्यमी हमारे ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
ये भी पढ़ेंः कर्ज के बोझ में दबे उत्तराखंड को उबारने की कोशिश, शहरी निकायों में भी करेंगे बदलावः प्रेमचंद
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य के समेकित विकास के दृष्टिगत बोधिसत्व विचार श्रृखंला का भी आयोजन किया गया है. इसमें भी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों एवं बुद्धिजीवियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव सरकार को दिए हैं. इस प्रकार के संवाद कार्यक्रमों एवं चिंतन से जो निष्कर्ष निकलेगा, उसकी प्रदेश के विकास में बड़ी भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि हम सरलीकरण समाधान एवं निस्तारीकरण की प्रक्रिया को कार्य व्यवहार में ला रहे हैं.
उद्यमियों के साथ सरकारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के साथ प्रदेश में भी हर क्षेत्र में प्रगति हुई है. प्रधानमंत्री ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. इसके लिए सरकार सबको साथ लेकर चल रही है. सभी की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. हमारी सरकार उद्यमियों के साथ है. हमारे उद्यमी हमारे युवाओं के मददगार बने, इसकी उन्होंने जरूरत भी बताई.
चारधाम यात्रियों से सीएम धामी की अपीलः सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने अपेक्षा की कि जो लोग मेडिकली फिट नहीं है, वे अभी यात्रा पर न आएं. यात्रा में भगदड़ अथवा किसी अन्य अव्यवस्था के कारण किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है. इस बार की यात्रा हमारे लिए चुनौती भी है.
ये भी पढ़ेंः सरोवर नगरी में CM धामी ने किया 'बजट संवाद', जनता से मांगे सुझाव
अतिथि देवो भवः की परंपरा कायम रहेः उन्होंने सभी होटल व ट्रॉसपोर्ट व्यवसायियों आदि से अपेक्षा की है कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें. अतिथि देवो भवः हमारी परंपरा है. जब हम यहां आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तो वे बार-बार यहां आएंगे और देश व दुनिया में राज्य की बेहतर पहचान बनेगी.
अकेले सरकार सब कुछ नहीं कर सकती, सभी की सहभागिता जरूरीः मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्थानीय निकायों के साथ ग्राम इकाई मजबूत हो, विकास का लाभ सबको मिले इसके लिए सभी को सहभागी बनना होगा. अकेले सरकार सब कुछ नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस संवाद में प्राप्त होने वाले सुझाव सर्वस्पर्शी एवं सर्वग्राही बजट बनाने के साथ ही प्रदेश की व्यवस्थाओं को मजबूत करने में मददगार होंगे.
वहीं, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पहली बार बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम (Pre Budget Dialogue Program) का आयोजन किया गया है. इसे उन्होंने राज्य हित में युवा मुख्यमंत्री की युवा सोच बताते हुए कहा कि संवाद कार्यक्रम से राज्य का अच्छा बजट बनाने में मदद मिलेगी. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना भी इससे साकार होगी.