ETV Bharat / state

विस चुनाव से पहले एक्शन में CM धामी, विकास कार्यों को दी वित्तीय स्वीकृति - CM Pushkar Singh Dhami gave financial approval for development works

सीएम धामी ने आज विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है. जिसमें डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराये जाने के लिए 126.00 करोड़, सैन्यधाम के निर्माण के लिए 15 करोड़ 76 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है.

CM Pushkar Singh Dhami gave financial approval for development works
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यों को दी वित्तीय स्वीकृति
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 9:49 PM IST

देहरादून: प्रदेसश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सीएम धामी लगातार विधानसभाओं का दौरा कर रहे है. जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की.

इन विभिन्न विकास कार्यों के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

  • मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट के अन्तर्गत ग्राम सभा फल्दाकोट से मंजकोट मल्ला, मंजकोट तल्ला भैरोगली से दोंदल तक मोटरमार्ग के नवनिर्माण हेतु 44.76 लाख रुपये की स्वीकृति दी. पौड़ी के विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 7 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट में फ्लोटा से फूलाणगांव तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 40.46 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र लैन्सडौन में 4 कार्यों हेतु 4 करोड़ 41 लाख रुपये की मंजूरी दी गई.
  • विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के विकासखण्ड द्वारीखाल अंतर्गत काण्डाखाल-चेलूसैंण मार्ग से सैंण तक मोटर मार्ग हेतु 22.82 लाख रुपये. विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अंतर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु 7 करोड़ 93 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न 06 निर्माण कार्यों हेतु 45.33 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट में मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृित दी गई.
  • विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में मोटर मार्ग का सुधार/डामरीकरण हेतु 7 करोड़ 17 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 40.42 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत मोटर मार्ग निर्माण कार्य हेतु 47.76 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धनौल्टी के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 24 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
  • मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मसूरी में राजपुर कुठाल गेट राज्य मार्ग 23 का पक्कीकरण एवं सुधारीकरण हेतु 1 करोड़ 9 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र रायपुर में देहरादून नगर निगम के वॉर्ड संख्या 60 डांडा लखौण्ड में 01 किमी० मार्ग का सुदृढीकरण कार्य हेतु 53.08 लाख रुपये की मंजूरी दी है.
  • विधानसभा क्षेत्र कैंट के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यो हेतु 4 करोड़ 67 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अंतर्गत क्लेमेन्टाउन कैंट में रिंग रोड का निर्माण के लिए 5 करोड़ 79 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के अन्तर्गत गर्डर सेतु हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण के लिए 3 करोड़ 43 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में कुल 3 निर्माण कार्यों हेतु 5 करोड़ 73 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं.
  • विधानसभा क्षेत्र धारचूला के टीएसपी अंतर्गत लीलम बुई पातो संपर्क मार्ग के कार्य हेतु 25.71 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार शाखान्तर्गत मोटाढांग पेयजल योजनान्तर्गत खूनीबड निकट आनंदम अस्पताल में नलकूप निर्माण हेतु 94 लाख रुपये, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड नैनीडांडा/रिखणीखाल की चैबाडा पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 9 करोड़ 10 लाख रुपये, जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड बहादराबाद की जमालपुरकलां पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 10 करोड़ 17 लाख रुपये, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड गंगोलीहाट की बेलपट्टी पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 54 करोड़ 58 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है.
  • जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड यमकेश्वर की जुलेडी पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 13 करोड़ 82 लाख रुपये, जनपद देहरादून के विकासखण्ड विकासनगर में जलोत्सारण योजना के अंतर्गत नई लाईन बिछाने मेनहोल चैम्बर के निर्माण कार्य हेतु 30.54 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत नौगवांनाथ में स्थित गुरु गोरखनाथ के स्थान पर गुरु गोरखनाथ भव्य द्वार बनाये जाने हेतु 42.67 लाख रुपये, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टेबलेट उपलब्ध कराये जाने हेतु 126.00 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि के लिए 164.04 करोड़ रुपये, जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण कार्यों हेतु 58.96 लाख रुपये, साथ ही शौर्य स्थल ’सैन्यधाम’ के निर्माण कार्य की हेतु 15 करोड़ 76 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.

देहरादून: प्रदेसश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में सीएम धामी लगातार विधानसभाओं का दौरा कर रहे है. जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की.

इन विभिन्न विकास कार्यों के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति

  • मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट के अन्तर्गत ग्राम सभा फल्दाकोट से मंजकोट मल्ला, मंजकोट तल्ला भैरोगली से दोंदल तक मोटरमार्ग के नवनिर्माण हेतु 44.76 लाख रुपये की स्वीकृति दी. पौड़ी के विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 7 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट में फ्लोटा से फूलाणगांव तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 40.46 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र लैन्सडौन में 4 कार्यों हेतु 4 करोड़ 41 लाख रुपये की मंजूरी दी गई.
  • विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के विकासखण्ड द्वारीखाल अंतर्गत काण्डाखाल-चेलूसैंण मार्ग से सैंण तक मोटर मार्ग हेतु 22.82 लाख रुपये. विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अंतर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु 7 करोड़ 93 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न 06 निर्माण कार्यों हेतु 45.33 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट में मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृित दी गई.
  • विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में मोटर मार्ग का सुधार/डामरीकरण हेतु 7 करोड़ 17 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 40.42 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत मोटर मार्ग निर्माण कार्य हेतु 47.76 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धनौल्टी के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 24 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
  • मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मसूरी में राजपुर कुठाल गेट राज्य मार्ग 23 का पक्कीकरण एवं सुधारीकरण हेतु 1 करोड़ 9 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र रायपुर में देहरादून नगर निगम के वॉर्ड संख्या 60 डांडा लखौण्ड में 01 किमी० मार्ग का सुदृढीकरण कार्य हेतु 53.08 लाख रुपये की मंजूरी दी है.
  • विधानसभा क्षेत्र कैंट के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यो हेतु 4 करोड़ 67 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अंतर्गत क्लेमेन्टाउन कैंट में रिंग रोड का निर्माण के लिए 5 करोड़ 79 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के अन्तर्गत गर्डर सेतु हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण के लिए 3 करोड़ 43 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में कुल 3 निर्माण कार्यों हेतु 5 करोड़ 73 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं.
  • विधानसभा क्षेत्र धारचूला के टीएसपी अंतर्गत लीलम बुई पातो संपर्क मार्ग के कार्य हेतु 25.71 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार शाखान्तर्गत मोटाढांग पेयजल योजनान्तर्गत खूनीबड निकट आनंदम अस्पताल में नलकूप निर्माण हेतु 94 लाख रुपये, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड नैनीडांडा/रिखणीखाल की चैबाडा पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 9 करोड़ 10 लाख रुपये, जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड बहादराबाद की जमालपुरकलां पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 10 करोड़ 17 लाख रुपये, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड गंगोलीहाट की बेलपट्टी पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 54 करोड़ 58 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है.
  • जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड यमकेश्वर की जुलेडी पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 13 करोड़ 82 लाख रुपये, जनपद देहरादून के विकासखण्ड विकासनगर में जलोत्सारण योजना के अंतर्गत नई लाईन बिछाने मेनहोल चैम्बर के निर्माण कार्य हेतु 30.54 लाख रुपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत नौगवांनाथ में स्थित गुरु गोरखनाथ के स्थान पर गुरु गोरखनाथ भव्य द्वार बनाये जाने हेतु 42.67 लाख रुपये, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टेबलेट उपलब्ध कराये जाने हेतु 126.00 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि के लिए 164.04 करोड़ रुपये, जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण कार्यों हेतु 58.96 लाख रुपये, साथ ही शौर्य स्थल ’सैन्यधाम’ के निर्माण कार्य की हेतु 15 करोड़ 76 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.