देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. सरकार ने देहरादून के चकराता में कई सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है.
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चकराता के अंतर्गत किमूठाकनगुआ तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु 35.96 लाख रुपये, छौटऊ संपर्क मार्ग का निर्माण हेतु 2 करोड़ 60 लाख रुपये, रोहठा हटाल मोटर मार्ग से कावाखेडा, नौरा, उरटेडा मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु 86.40 लाख रुपये, ग्रामसभा कूंडा के खेडाधामी में दारमीगाड उरटाड मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु 27.84 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही दौंघा संपर्क मार्ग हेतु 2 करोड़ 82 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.
ये भी पढ़ेंः खटीमा: BJP की विजय संकल्प यात्रा का समापन, नितिन गडकरी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने पिछले दिनों चकराता को बड़ी सौगात देते हुए चकराता टाउनशिप की घोषणा की थी, जिसके लिए बकायदा 2 करोड़ रुपए जारी किए थे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार चकराता जैसे पिछड़े हुए क्षेत्र में अपना ध्यान दे रही है. मुख्यमंत्री का चकराता पर फोकस इसलिए भी है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह भी चकराता से ही ताल्लुक रखते हैं. विकासनगर, चकराता में प्रीतम सिंह का अच्छा खासा वोट बैंक है. ऐसे में बीजेपी उस क्षेत्र के वोटरों को रिझाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ रही है.