ETV Bharat / state

गजब! सरकार ने माना विस में नियम विरुद्ध हुई भर्तियां, फिर भी कैबिनेट मंत्री को दी क्लीनचिट - कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई सभी भर्तियों (Uttarakhand assembly backdoor recruitment) को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने नियम विरुद्ध मानते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है, लेकिन मजे की बात ये है कि सरकार इस पूरे खेल के कर्ताधर्ता तत्कालीन उत्तराखंड विधानसभा और वर्तमान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal) को निर्दोष मान रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को क्लीन चिट दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 3:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों (Uttarakhand assembly backdoor recruitment) को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने भले ही निरस्त करने का फैसला ले लिया हो, लेकिन भर्ती को लेकर विवादों में रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने क्लीन चिट दे दी है. उधर सीएम ने भर्ती निरस्त का जल्द ही शासन से आदेश होने का भी इशारा किया.

उत्तराखंड विधानसभा में 228 भर्तियों के निरस्त होने से जुड़ा प्रस्ताव जल्द ही शासन को मिल जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा और कांग्रेस सरकार में हुई इन 228 भर्तियों को निरस्त करने का फैसला लिया है, जिसका प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही गई है.

सरकार ने कैबिनेट मंत्री को दी क्लीनचिट
पढ़ें- विधानसभा भर्ती घोटाला: 228 नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा, विधानसभा सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष के इस प्रस्ताव पर जल्द ही शासन स्तर से आदेश जारी किए जाने का इशारा कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से शासन को भेजा जा रहा है वह मात्र औपचारिकता है और अब यह सभी भर्तियां निरस्त करने के आदेश जल्द किए जाएंगे.

भर्तियों को निरस्त करने के मामले में भले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी हो, लेकिन भर्तियों को लेकर सबसे ज्यादा विवादों में रहे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्लीन चिट दे दी है.
पढ़ें- विधानसभा भर्ती प्रकरण: सीएम धामी ने कार्रवाई का किया स्वागत, बोले- नियमावली के हिसाब से होंगी भर्तियां

मीडिया द्वारा मुख्यमंत्री से पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भर्तियां निरस्त हो चुकी है लिहाजा वित्त मंत्री को लेकर पूछे गए सवाल का कोई औचित्य नहीं है. जाहिर है कि इस मामले में सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सोशल मीडिया से लेकर विपक्ष के निशाने पर है, लेकिन भाजपा सरकार उनको लेकर कुछ स्पष्ट स्थिति नहीं बना पा रही है और इसीलिए मुख्यमंत्री ने प्रेमचंद्र के इस्तीफे के सवाल पर कन्नी काट दी.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों (Uttarakhand assembly backdoor recruitment) को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने भले ही निरस्त करने का फैसला ले लिया हो, लेकिन भर्ती को लेकर विवादों में रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने क्लीन चिट दे दी है. उधर सीएम ने भर्ती निरस्त का जल्द ही शासन से आदेश होने का भी इशारा किया.

उत्तराखंड विधानसभा में 228 भर्तियों के निरस्त होने से जुड़ा प्रस्ताव जल्द ही शासन को मिल जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा और कांग्रेस सरकार में हुई इन 228 भर्तियों को निरस्त करने का फैसला लिया है, जिसका प्रस्ताव शासन को भेजने की बात कही गई है.

सरकार ने कैबिनेट मंत्री को दी क्लीनचिट
पढ़ें- विधानसभा भर्ती घोटाला: 228 नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा, विधानसभा सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष के इस प्रस्ताव पर जल्द ही शासन स्तर से आदेश जारी किए जाने का इशारा कर दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से शासन को भेजा जा रहा है वह मात्र औपचारिकता है और अब यह सभी भर्तियां निरस्त करने के आदेश जल्द किए जाएंगे.

भर्तियों को निरस्त करने के मामले में भले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी हो, लेकिन भर्तियों को लेकर सबसे ज्यादा विवादों में रहे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्लीन चिट दे दी है.
पढ़ें- विधानसभा भर्ती प्रकरण: सीएम धामी ने कार्रवाई का किया स्वागत, बोले- नियमावली के हिसाब से होंगी भर्तियां

मीडिया द्वारा मुख्यमंत्री से पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भर्तियां निरस्त हो चुकी है लिहाजा वित्त मंत्री को लेकर पूछे गए सवाल का कोई औचित्य नहीं है. जाहिर है कि इस मामले में सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सोशल मीडिया से लेकर विपक्ष के निशाने पर है, लेकिन भाजपा सरकार उनको लेकर कुछ स्पष्ट स्थिति नहीं बना पा रही है और इसीलिए मुख्यमंत्री ने प्रेमचंद्र के इस्तीफे के सवाल पर कन्नी काट दी.

Last Updated : Sep 23, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.