ETV Bharat / state

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, CM धामी सहित कई मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं - नीरज चोपड़ा की जीत पर मसूरी में जश्न

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा रमेश पोखिरियाल निशंक, अनिल बलूनी, मदन कौशिक, गणेश जोशी और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने शुभकामनाएं.

Neeraj Gold Story
नीरज चोपड़ा
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 8:37 PM IST

देहरादून: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत को पहली बार में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलीन थ्रो में स्वर्ण पदक (Gold Medal in Javelin Throw) दिला दिया. जिसके बाद से पूरे देश में खुशी की लहर है. नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लेकर कई राज्यों के सीएम और मंत्रीगण शामिल हैं.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भी नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक जीत (epic win) पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने ट्वीट किया कि बहुत बढ़िया नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरूषों के जेवलिन थ्रो में गोल्ड हासिल करने के लिए आपको हार्दिक बधाई. आप भारत के पहले ट्रैक एंड फील्ड ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं. भारत को आप पर बहुत गर्व है. आपके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.

देश को गौरवांवित करने वाले नीरज को बधाई देने वालों में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) भी शामिल हैं. उन्होंने ने भी ट्वीट कर नीरज को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा सूबेदार नीरज चोपड़ा ने आज ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर सभी भारतीयों का सीना गर्व से भर दिया है. अपनी मेहनत और लगन द्वारा सभी देशवासियों को इस ऐतिहासिक पल की अनुभूति कराने के लिए फौज के इस सिपाही का हृदय से आभार.

वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत (cabinet minister ganesh joshi) ने भी नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. तीरथ ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया, बहुत-बहुत बधाई. आपने अपनी मेहनत और लगन से देश को जो सम्मान दिया है, उस पर हर भारतीय को गर्व है.

ये भी पढ़ें: शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ट्वीट किया कि ऐतिहासिक क्षण, टोक्यो ओलंपिक 2020 में एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. स्वर्ण पदक जीतने एवं इतिहास रचने के लिए, उन्हें समस्त देशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी नीरज चोपड़ा को बधाई देने वालों में शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि अद्भुत प्रदर्शन, नीरज चोपड़ा तुमने कर दिखाया. बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने और भारत को विश्वपटल पर गौरवांवित करने के लिए पर धन्यवाद. आप, देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. पूरे देश को आप पर गर्व है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है. टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता. ओलंपिक इतिहास में भारत का पहला ट्रैक एंड फील्ड मेडल.

वहीं, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी नीरज की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए. दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाये. एथलीट (Athletics) में 121 साल का सूखा खत्म हुआ. नीरज चोपड़ा आपने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो (javelinethrow) में भारत के लिए गोल्ड जीता. इतिहास में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन.

नीरज चोपड़ा की जीत पर जश्न

मसूरी में लोगों ने मनाया जश्न: वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा की शानदार जीत पर मूसरी में जश्न का माहौल देखने को मिला. एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में पहला स्वर्ण पद डाल कर देशवासियों का सिर गर्व से उंचा कर दिया. उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मसूरीवासियों ने जमकर जश्न मनाया. लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाएं. साथ ही आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाया.

देहरादून: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत को पहली बार में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलीन थ्रो में स्वर्ण पदक (Gold Medal in Javelin Throw) दिला दिया. जिसके बाद से पूरे देश में खुशी की लहर है. नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लेकर कई राज्यों के सीएम और मंत्रीगण शामिल हैं.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भी नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक जीत (epic win) पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने ट्वीट किया कि बहुत बढ़िया नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरूषों के जेवलिन थ्रो में गोल्ड हासिल करने के लिए आपको हार्दिक बधाई. आप भारत के पहले ट्रैक एंड फील्ड ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं. भारत को आप पर बहुत गर्व है. आपके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.

देश को गौरवांवित करने वाले नीरज को बधाई देने वालों में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) भी शामिल हैं. उन्होंने ने भी ट्वीट कर नीरज को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा सूबेदार नीरज चोपड़ा ने आज ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर सभी भारतीयों का सीना गर्व से भर दिया है. अपनी मेहनत और लगन द्वारा सभी देशवासियों को इस ऐतिहासिक पल की अनुभूति कराने के लिए फौज के इस सिपाही का हृदय से आभार.

वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत (cabinet minister ganesh joshi) ने भी नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. तीरथ ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रच दिया, बहुत-बहुत बधाई. आपने अपनी मेहनत और लगन से देश को जो सम्मान दिया है, उस पर हर भारतीय को गर्व है.

ये भी पढ़ें: शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ट्वीट किया कि ऐतिहासिक क्षण, टोक्यो ओलंपिक 2020 में एथलीट नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. स्वर्ण पदक जीतने एवं इतिहास रचने के लिए, उन्हें समस्त देशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी नीरज चोपड़ा को बधाई देने वालों में शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि अद्भुत प्रदर्शन, नीरज चोपड़ा तुमने कर दिखाया. बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने और भारत को विश्वपटल पर गौरवांवित करने के लिए पर धन्यवाद. आप, देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. पूरे देश को आप पर गर्व है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है. टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए नीरज चोपड़ा को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता. ओलंपिक इतिहास में भारत का पहला ट्रैक एंड फील्ड मेडल.

वहीं, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी नीरज की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए. दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाये. एथलीट (Athletics) में 121 साल का सूखा खत्म हुआ. नीरज चोपड़ा आपने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो (javelinethrow) में भारत के लिए गोल्ड जीता. इतिहास में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन.

नीरज चोपड़ा की जीत पर जश्न

मसूरी में लोगों ने मनाया जश्न: वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा की शानदार जीत पर मूसरी में जश्न का माहौल देखने को मिला. एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में पहला स्वर्ण पद डाल कर देशवासियों का सिर गर्व से उंचा कर दिया. उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मसूरीवासियों ने जमकर जश्न मनाया. लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाएं. साथ ही आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाया.

Last Updated : Aug 7, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.