ETV Bharat / state

CM धामी और प्रदेश अध्यक्ष 25 जुलाई से करेंगे जिलों में प्रवास, सुनेंगे समस्याएं - पुष्कर सिंह धामी

आगामी 25 जुलाई से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 जिलों और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 70 विधानसभाओं के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी करेंगे.

pushkar singh dhami
पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:12 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए बीजेपी ने पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम तय कर दिया है. जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 जिलों और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 70 विधानसभाओं में 25 जुलाई से प्रवास पर रहेंगे. साथ ही सभी मंत्री प्रदेश के 252 मंडलों में संवाद कर जनसमस्याओं का निवारण करेंगे.

बता दें कि बीते दिनों हुए चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय और तय कार्यक्रम के अनुसार ही मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी जिलों में प्रवास करेंगे. जहां वे जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे. प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने बताया कि 15 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रत्येक जिलों की कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा. 20 जुलाई से 30 जुलाई तक मंडल की कार्यसमिति सुनिश्चित की गई है.

ये भी पढ़ेंः CM धामी का अफसरों को अल्टीमेटम, 15 अगस्त तक पूरा कर लें योजनाओं का काम

आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के दिन प्रदेश के सभी बूथों पर 10-10 वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सभी मोर्चों को टीकाकरण के प्रति गांव-गांव में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है. साथ ही अजेय ने बताया कि मोर्चा पदाधिकारियों को पन्ना प्रमुखों की टोली को जागरुकता अभियान में प्रमुखता से भागीदारी करने के लिए कहा गया है.

वहीं, अजेय कुमार ने कहा कि 15 अगस्त तक सभी बूथ समितियों का सत्यापन पूरा किया जाएगा. संगठन के कार्यों में गति देने के लिए आने वाले 2022 के चुनाव के मद्देनजर 6 महीने के लिए प्रत्येक विधानसभा में विस्तारक नियुक्त किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः BJP का चुनाव जीतने का ब्लू प्रिंट तैयार, 10 दिन जिलों और मंडल में रहेंगे पदाधिकारी

उन्होंने ने कहा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि से लेकर 2 अक्टूबर तक 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए बीजेपी ने पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम तय कर दिया है. जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 13 जिलों और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 70 विधानसभाओं में 25 जुलाई से प्रवास पर रहेंगे. साथ ही सभी मंत्री प्रदेश के 252 मंडलों में संवाद कर जनसमस्याओं का निवारण करेंगे.

बता दें कि बीते दिनों हुए चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय और तय कार्यक्रम के अनुसार ही मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी जिलों में प्रवास करेंगे. जहां वे जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे. प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने बताया कि 15 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रत्येक जिलों की कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा. 20 जुलाई से 30 जुलाई तक मंडल की कार्यसमिति सुनिश्चित की गई है.

ये भी पढ़ेंः CM धामी का अफसरों को अल्टीमेटम, 15 अगस्त तक पूरा कर लें योजनाओं का काम

आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व के दिन प्रदेश के सभी बूथों पर 10-10 वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही सभी मोर्चों को टीकाकरण के प्रति गांव-गांव में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है. साथ ही अजेय ने बताया कि मोर्चा पदाधिकारियों को पन्ना प्रमुखों की टोली को जागरुकता अभियान में प्रमुखता से भागीदारी करने के लिए कहा गया है.

वहीं, अजेय कुमार ने कहा कि 15 अगस्त तक सभी बूथ समितियों का सत्यापन पूरा किया जाएगा. संगठन के कार्यों में गति देने के लिए आने वाले 2022 के चुनाव के मद्देनजर 6 महीने के लिए प्रत्येक विधानसभा में विस्तारक नियुक्त किए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः BJP का चुनाव जीतने का ब्लू प्रिंट तैयार, 10 दिन जिलों और मंडल में रहेंगे पदाधिकारी

उन्होंने ने कहा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. वहीं, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि से लेकर 2 अक्टूबर तक 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.