देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने 22 फरवरी तक रैलियों पर रोक लगा दी है. ऐसे में प्रदेश में सभी पार्टियां वर्चुअल माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी वर्चुअल माध्यम से भाजपा की ई-रैली को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने देहरादून रेस कोर्स स्थित अपने वॉर रूम से प्रदेश की जनता को संबोधित किया. पार्टी का दावा है कि हजारों लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ई-रैली से जुड़े.
ये भी पढ़ें: कल दिल्ली में होगी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, सीएम धामी रहेंगे शामिल
कोरोना महामारी के दौरान पहली बार विधानसभा चुनाव का प्रचार पारंपरिक तौर तरीके से हटकर हो रहा है. संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की रैलियों पर रोक लगा दी है. ऐसे में सभी दलों के लिए सबसे बड़ा सहारा सोशल मीडिया है. सभी पार्टियों सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री की ई-रैली में एक बार में 300 से 400 लोग ही जुड़े दिखे. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि वह भी वर्चुअल प्रचार-प्रसार के लिए पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही वह भी अपनी वर्चुअल रैली शुरू करेंगे.