देहरादून: पूरे देश में इस वक्त होली का खुमार छाया हुआ है. ऐसे में क्या आम और क्या खास सभी होली के रंगे में रंगे नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी होली के रंग में सराबोर दिखे. नैनीताल पहुंचे धामी ने पहले कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन किए और फिर लोगों के संग होली खेली.
प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने नैनीताल दौरे पर फिर लालकुआं भी पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत से भाजपा को जिताया है. उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो पर ही जनता ने मोहर लगाई है. आगे भी निरंतर भाजपा सरकार द्वारा विकास किया जाएगा. वहीं, उनसे जब प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा पूछा गया तो, उन्होंने कहा जल्द मुख्यमंत्री का चेहरा सामने आयेगा और जवाब देने से बचते नजर आये.
बता दें कि सीएम पद को लेकर उत्तराखंड में सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों की माने तो होली के बाद प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, इसको लेकर फैसला किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली के दौरे से धामी बुधवार को खटीमा पहुंचे. जहां से आज वो नैनीताल के मेहरागांव पहुंचे. जहां आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 19 मार्च को खत्म होगा सीएम फेस पर सस्पेंस, भव्य और दिव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह
इस दौरान उन्होंने बाबा नीम करौली के दर्शन किए. साथ ही होली भी खेली. वहीं, भाजपा की जीत के लिए सीएम धामी ने जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं शुक्रगुजार हैं कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा को जनादेश मिला है. क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.