देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पर्यटन के विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखंड को पर्यटन, तीर्थाटन के साथ ही साहसिक खेलों के विश्व स्तरीय केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने पर्यटन मंत्री से आईडीपीएल, ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र दिये जाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि आईडीपीएल ऋषिकेश में 600 एकड़ में बायो डायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिजॉर्ट, होटल, वैलनेस सेंटर बनाए जाने प्रस्तावित हैं.
पढ़ें-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले धामी, इन जनपदों में भी सुनाई दे सकती है रेल की छुक-छुक
मुख्यमंत्री ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए 55 करोड़ रुपए की स्वीकृति दिये जाने पर पर्यटन मंत्री की आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को उत्तराखंड आने के लिये भी आमंत्रित किया.
पढ़ें- CM पुष्कर धामी के ओएसडी और पीआरओ की नियुक्ति, शासनादेश जारी
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय हर सम्भव मदद करेगा. इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार व पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित रहे.
साथ ही सीएम पुष्कर धामी ने पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को जन्मदिन की बधाई भी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवान श्री बदरी विशाल आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, ऐसी कामना करता हूं.