देहरादून: धामी सरकार उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल किए जाने को लेकर प्रयास कर रही है. इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में बेहतर काम किए जाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किए हैं. ताकि 2025 तक उत्तराखंड को सशक्त राज्य बनाया जा सके. इसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए सभी विभागों को एक फ्रेम में लाया गया है, ताकि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक योजनाओं पर काम करें.
सीएम धामी ने ली विभागों की बैठक: विभागों की ओर से अल्प, मध्य और दीर्घकालिक योजनाओं पर किए जा रहे कार्यों की सीएम धामी खुद समय-समय पर समीक्षा बैठक करते रहे हैं. इसी क्रम में आज शनिवार को सीएम धामी ने सचिवालय में महत्वपूर्ण शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, खेल समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने सरकार की ओर से तय किए गए लक्ष्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि सशक्त उत्तराखंड @25 के लक्ष्यों को पूरा किया जा सके.
योजनाओं को धरातल पर लागू करने के निर्देश: सीएम धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि राज्य सरकार की जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनको धरातल पर सही ढंग से लागू किए जाए. इसके साथ ही प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने, खेल नीति को बेहतर ढंग से लागू करने, तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने पर विशेष ध्यान दें. साथ ही राज्य के तमाम जिलों में मौजूद राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों की कार्य योजनाओं, व्यवस्थाएं, रोजगार सृजन के साथ ही एडीबी की ओर से संचालित वित्त पोषित योजना के तहत शोध को बढ़ावा दिया जाए.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों की सीमा बढ़ाने के लिए सरकार दायर करेगी पुनर्विचार याचिका, संचालकों को आश्वासन
3 साल में आर्थिकी दोगुनी करने का लक्ष्य: इसके अलावा सीएम ने वर्ष 2026-27 तक सभी सेक्टर के माध्यम से राज्य की आर्थिकी को दोगुना करने की रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए. यही नहीं, नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लक्ष्य, राज्य में खेलों के प्रति खिलाड़ियों को जागरूक करने पर जोर देने को भी कहा. इसके अलावा सीएम धामी ने उत्तराखंड की जनता की सुविधाओं के अनुसार कार्य योजना तैयार करने को कहा. ताकि जनता को इसका बड़ा फायदा मिल सके. इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा दिए जाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की.
सशक्त उत्तराखंड बनाने की थीम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी विभागों का जो एक फ्रेम बनाया है, उसका एक लक्ष्य है. ऐसे में उस लक्ष्य के अनुरूप कितना काम हुआ है, उसको लेकर लगातार बैठक चल रही है. ताकि जो लक्ष्य तय किया है, उसे पूरा किया जा सके. साथ ही सशक्त उत्तराखंड बनाने की जो थीम है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने की ओर स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ें और इसमें कोई विलंब न हो.