देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनाथ बच्चों के बीच जाकर नए साल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कौलागढ़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन का लोकार्पण भी किया. साथ ही हवन में आहुति दी और छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया. इसके अलावा सीएम धामी ने आवासीय छात्रावास में रहने वाले बच्चों को जैकेट, जूते और ड्रेस भी वितरित किए. वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की बच्चियों को बोर्ड परीक्षा में टॉप करने पर 11,000 रुपए का इनाम भी दिया.
-
देहरादून में लगभग ₹4.9 करोड़ की लागत से निर्मित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, कौलागढ़ के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों को गणवेश, कंबल प्रदान किए और बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आवासीय छात्रावास… pic.twitter.com/a8kFcKqnun
">देहरादून में लगभग ₹4.9 करोड़ की लागत से निर्मित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, कौलागढ़ के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों को गणवेश, कंबल प्रदान किए और बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 1, 2024
आवासीय छात्रावास… pic.twitter.com/a8kFcKqnunदेहरादून में लगभग ₹4.9 करोड़ की लागत से निर्मित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, कौलागढ़ के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर छात्रावास के बच्चों को गणवेश, कंबल प्रदान किए और बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 1, 2024
आवासीय छात्रावास… pic.twitter.com/a8kFcKqnun
बता दें कि गरीब बच्चों के लिए कौलागढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास तैयार किया गया है. जिसमें करीब 100 बच्चों के रहने की क्षमता है. जो कि 4 करोड़ 9 लाख 40 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है. जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के छात्र रहेंगे. दरअसल, सूबे के कमजोर, पिछड़े वर्ग और अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दिए जाने को लेकर प्रदेश के 13 जगहों पर आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं. जिसमें करीब 1000 बच्चों को रहना खाना, पुस्तक समेत अन्य जरूरत के सामान निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके अलावा 40 कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं. जिसमें सभी सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य विभाग को मिले 1376 नर्सिंग ऑफिसर, सीएम धामी ने 200 अभ्यर्थियों को बांटे अपॉइंटमेंट लैटर
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि नेता सुभाष चंद्र बोस का जीवन हमें सिखाता है कि ऊर्जा, परिश्रम, संकल्प और संघर्ष से महान काम किए जा सकते हैं. साथ ही कहा कि कहा कि साल के पहले दिन बच्चों के साथ रहना काफी सुखद है. पीएम मोदी की तरह उन्होंने भी संकल्प लिया है कि जिसका शिलान्यास करेंगे, उसका लोकार्पण भी करेंगे. करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए इस छात्रावास में 100 बच्चों को रहने, खाने समेत तमाम सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.
गौर हो कि 2 जनवरी 2023 को सीएम धामी ने खुद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ के मुख्य भवन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी का लोकार्पण किया था. साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ का शिलान्यास किया था. शिलान्यास के एक साल बाद 1 जनवरी 2024 को नेता सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ का लोकार्पण भी हो गया है.