ETV Bharat / state

CM Pushkar Dhami: प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, बोलें- विकास को मिलेंगे नये आयाम - CM Dhami inaugurated Science Congress program

देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है. जिसमें यह आयोजन हमारे संकल्प को पूरा करने में मजबूती प्रदान करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 6:03 PM IST

देहरादून: तीन दिवसीय 17वीं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस 2023 के तहत ‘प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. उस दौरान सीएम ने कहा देहरादून में देश में पहली बार प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सार्थक करने और राज्य के समेकित विकास को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा संपूर्ण विश्व विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आविष्कारों और अनुसंधानों के इस युग में वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास की चेतना ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है. पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई ने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ जय विज्ञान को जोड़ा था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसमें जय अनुसंधान को जोड़कर एक नया आयाम दिया.

मुख्यमंत्री ने हाइड्रोपोनिक यूनिट, क्यूआर कोड आधारित जैव विविधता पार्क एवं प्राईड ऑफ उत्तराखंड एक्सपो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस, उत्तराखंड ग्राम्य विकास यात्रा एवं विज्ञान पर चर्चा पुस्तकों का भी विमोचन किया गया. सीएम ने इस दौरान वैज्ञानिकों को विज्ञान पुरोधा सम्मान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें: CM Dhami on Lathi Charge: राजनीतिक जमीन खो चुके संगठन छात्रों के कंधों पर रखकर चला रहे बंदूक, सरकार करेगी कार्रवाई

धामी ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण राज्य है. प्राकृतिक संसाधनों के उचित प्रयोग से राज्य में जैविक कृषि को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. गांवों के विकास से ही किसी राज्य और देश के विकास का प्रारूप तैयार होता है. इस प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का लक्ष्य हमारे गांवो का समुचित विकास करना है. यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में यूकास्ट उत्तराखंड को बेस्ट पैवेलियन का अवार्ड मिला है.

उन्होंने कहा 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यह आयोजन इस संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस गांव के विकास की दिशा में एक अनूठा प्रयोग है. इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति, कृषि, ग्रामीण पर्यटन और व्यंजन जैसे विभिन्न विषयों पर संवाद स्थापित किये जायेंगे. ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस 2025 तक सशक्त उत्तराखंड के निर्माण के लिए रोड मैप बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.राज्य सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

देहरादून: तीन दिवसीय 17वीं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस 2023 के तहत ‘प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. उस दौरान सीएम ने कहा देहरादून में देश में पहली बार प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सार्थक करने और राज्य के समेकित विकास को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा संपूर्ण विश्व विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आविष्कारों और अनुसंधानों के इस युग में वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास की चेतना ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है. पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई ने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ जय विज्ञान को जोड़ा था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसमें जय अनुसंधान को जोड़कर एक नया आयाम दिया.

मुख्यमंत्री ने हाइड्रोपोनिक यूनिट, क्यूआर कोड आधारित जैव विविधता पार्क एवं प्राईड ऑफ उत्तराखंड एक्सपो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस, उत्तराखंड ग्राम्य विकास यात्रा एवं विज्ञान पर चर्चा पुस्तकों का भी विमोचन किया गया. सीएम ने इस दौरान वैज्ञानिकों को विज्ञान पुरोधा सम्मान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें: CM Dhami on Lathi Charge: राजनीतिक जमीन खो चुके संगठन छात्रों के कंधों पर रखकर चला रहे बंदूक, सरकार करेगी कार्रवाई

धामी ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण राज्य है. प्राकृतिक संसाधनों के उचित प्रयोग से राज्य में जैविक कृषि को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. गांवों के विकास से ही किसी राज्य और देश के विकास का प्रारूप तैयार होता है. इस प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का लक्ष्य हमारे गांवो का समुचित विकास करना है. यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में यूकास्ट उत्तराखंड को बेस्ट पैवेलियन का अवार्ड मिला है.

उन्होंने कहा 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यह आयोजन इस संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस गांव के विकास की दिशा में एक अनूठा प्रयोग है. इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण संस्कृति, कृषि, ग्रामीण पर्यटन और व्यंजन जैसे विभिन्न विषयों पर संवाद स्थापित किये जायेंगे. ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस 2025 तक सशक्त उत्तराखंड के निर्माण के लिए रोड मैप बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.राज्य सरकार उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.