ETV Bharat / state

डोईवाला: CM ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा, सरकार की गिनाईं उपलब्धियां - दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में चल रहे बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रानीपोखरी और बुल्लावाला में प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था.

Doiwala Latest News
डोईवाला न्यूज
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:27 PM IST

डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रतिभाग किया. उसके पहले माजरी मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था. इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर पार्टी के उद्देश्य और धेय को बताता है. समय-समय पर ये कार्यक्रम पार्टी की ओर से आयोजित किए जाते हैं. जिसमें पार्टी के चयनित लोगों को शामिल किया जाता है. इसके साथ ही सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार को साढ़े 3 साल हो गए हैं. इन वर्षों में सरकार ने कई फैसले दिये हैं.

CM ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा.

इस मौके पर सीएम ने एनएच 74 घोटाले की बात की. सीएम ने कहा उन्होंने 18 मार्च को शपथ लेने के बाद एक हफ्ते के अंदर एनएच-74 घोटाले में 5 पीसीएस और 2 आईएएस अफसरों को सस्पेंड किया. ये घोटाला 15 सौ करोड़ का था. इसके बाद सीएम ने छात्रवृत्ति घोटाले में भी बड़ी कार्रवाई की बात कही.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम की चोटियों में हुई बर्फबारी, जोशीमठ-औली में जमकर गिरे ओले

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है. शहर के साथ-साथ गांव में विकास की योजना चलाई जा रही हैं, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को काम मिल सके. बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और संस्थाओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड में अलर्ट पर पुलिस, फ्रांस से जुड़ा है मामला

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने का काम भी कर रही है, जिसमें देश का पहला राज्य है. जहां पर एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. वहीं अटल आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. इसी के तहत योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं, जिसका फायदा उत्तराखंड की जनता को मिल रहा है.

डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रतिभाग किया. उसके पहले माजरी मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था. इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर पार्टी के उद्देश्य और धेय को बताता है. समय-समय पर ये कार्यक्रम पार्टी की ओर से आयोजित किए जाते हैं. जिसमें पार्टी के चयनित लोगों को शामिल किया जाता है. इसके साथ ही सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार को साढ़े 3 साल हो गए हैं. इन वर्षों में सरकार ने कई फैसले दिये हैं.

CM ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा.

इस मौके पर सीएम ने एनएच 74 घोटाले की बात की. सीएम ने कहा उन्होंने 18 मार्च को शपथ लेने के बाद एक हफ्ते के अंदर एनएच-74 घोटाले में 5 पीसीएस और 2 आईएएस अफसरों को सस्पेंड किया. ये घोटाला 15 सौ करोड़ का था. इसके बाद सीएम ने छात्रवृत्ति घोटाले में भी बड़ी कार्रवाई की बात कही.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम की चोटियों में हुई बर्फबारी, जोशीमठ-औली में जमकर गिरे ओले

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है. शहर के साथ-साथ गांव में विकास की योजना चलाई जा रही हैं, जिससे प्रत्येक व्यक्ति को काम मिल सके. बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और संस्थाओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड में अलर्ट पर पुलिस, फ्रांस से जुड़ा है मामला

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने का काम भी कर रही है, जिसमें देश का पहला राज्य है. जहां पर एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. वहीं अटल आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. इसी के तहत योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं, जिसका फायदा उत्तराखंड की जनता को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.