ETV Bharat / state

डोइवाला को मिली 22 करोड़ की पेयजल योजना की सौगात, CM ने किया योजना का शिलान्यास - पेयजल योजना 2050 तक पानी की आपूर्ति करेगी

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को देहरादून के नथुवावाला में 22 करोड़ 48 लाख रुपये की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत नथुवावाला पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

सीएम ने 22 करोड़ की पेयजल की योजना का किया शिलान्यास.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:57 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा डोइवाला के तहत आने वाले नाथुवावाला क्षेत्र को पेयजल योजना की सौगात दी है. त्रिवेंद्र सरकार ने विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत नथुवावाला पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. इस योजना का कार्य दिसंबर 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. इस पेयजल योजना से क्षेत्र में प्रतिदिन 16 घंटे पेयजल की उपलब्धता होगी.

Etv Bharat
सीएम ने 22 करोड़ की पेयजल की योजना का किया शिलान्यास.

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला को पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

बता दें कि इस योजना से पानी 40 फीट की ऊंचाई तक बिना पंप की सहायता से लिफ्ट हो सकता है. सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये की अर्द्धनगरीय पेयजल योजना है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में नथुवावाला, बालावाला, बद्रीपुर, नत्थनपुर, नवादा क्षेत्रों के लिए 60 करोड़ से अधिक की पेयजल योजनाएं प्रारंभ की गई हैं. जिनमें से 36 करोड़ रुपये की योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: अब स्वदेशी अगरबत्तियों से महकेंगे घर और मंदिर, प्रतिबंध के बाद बढ़ी मांग

सीएम ने कहा कि यह पेयजल योजना 2050 तक पानी की आपूर्ति करेगा. सौंग बांध के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. सौंग बांध बनने के बाद रिस्पना नदी पर पानी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है. वहीं नाथुवावाला क्षेत्र के लोगों को इस योजना का इंतजार था जो कि सीएम ने आज पूरा कर दिया है. सीएम ने अधिकारियों को जल्द इस योजना के तहत लोगों को लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा डोइवाला के तहत आने वाले नाथुवावाला क्षेत्र को पेयजल योजना की सौगात दी है. त्रिवेंद्र सरकार ने विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत नथुवावाला पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. इस योजना का कार्य दिसंबर 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. इस पेयजल योजना से क्षेत्र में प्रतिदिन 16 घंटे पेयजल की उपलब्धता होगी.

Etv Bharat
सीएम ने 22 करोड़ की पेयजल की योजना का किया शिलान्यास.

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला को पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

बता दें कि इस योजना से पानी 40 फीट की ऊंचाई तक बिना पंप की सहायता से लिफ्ट हो सकता है. सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये की अर्द्धनगरीय पेयजल योजना है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में नथुवावाला, बालावाला, बद्रीपुर, नत्थनपुर, नवादा क्षेत्रों के लिए 60 करोड़ से अधिक की पेयजल योजनाएं प्रारंभ की गई हैं. जिनमें से 36 करोड़ रुपये की योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: अब स्वदेशी अगरबत्तियों से महकेंगे घर और मंदिर, प्रतिबंध के बाद बढ़ी मांग

सीएम ने कहा कि यह पेयजल योजना 2050 तक पानी की आपूर्ति करेगा. सौंग बांध के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. सौंग बांध बनने के बाद रिस्पना नदी पर पानी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है. वहीं नाथुवावाला क्षेत्र के लोगों को इस योजना का इंतजार था जो कि सीएम ने आज पूरा कर दिया है. सीएम ने अधिकारियों को जल्द इस योजना के तहत लोगों को लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

Intro:summary-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को देहरादून के नथुवावाला में 22 करोड़ 48 लाख रूपये की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखण्ड पेयजल कार्यक्रम के तहत नथुवावाला पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

नथुवावाला वासियों को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पेयजल योजना की सौगात दी... करीब 22 करोड की इस योजना के जरिए क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने की दिशा में एक कदम उठाया गया है।।।



Body:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा डोईवाला के तहत आने वाले नाथुवावाला क्षेत्र को पेयजल योजना की सौगात दी...इस योजना का काम दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इस पेयजल योजना से क्षेत्र में प्रतिदिन 16 घण्टे पेयजल की उपलब्धता होगी। इस योजना से पानी 40 फीट की ऊँचाई तक बिना पम्प की सहायता से लिफ्ट हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए लगभग एक हजार करोड़ रूपये की अर्द्धनगरीय पेयजल योजना है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में नथुवावाला, बालावाला, बद्रीपुर, नत्थनपुर, नवादा क्षेत्रों के लिए 60 करोड़ से अधिक की पेयजल की योजनाएं प्रारम्भ की गई। जिनमें से 36 करोड़ रूपये की योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह पेयजल योजना 2050 तक पानी की आपूर्ति करेगी। सोंग बांध के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। सोंग बांध बनने के बाद यह पूरा क्षेत्र रिचार्ज हो जायेगा। सोंग बांध बनने के बाद रिस्पना नदी पर पानी की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें वृक्षारोपण के साथ ही वर्षा जल के संचय की दिशा में प्रयास करने होंगे। नथुवावाला व उसके आस-पास के क्षेत्रों में अभी 3 करोड़ की लागत से 1800 बिजली के पोल लगे हैं, 35 ट्रांसर्फमर लग चुके हैं, जबकि 18 ट्रांसफार्मर और लगने हैं।


Conclusion:नाथुवावाला क्षेत्र के लोगों को इस योजना का इंतजार था जो कि मुख्यमंत्री विजय सिंह रावत ने आज पूरा कर दिया है सीएम ने अधिकारियों को जल्द इस योजना के तहत लोगों को लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं... और योजना को जल्द समाप्त करने के आदेश दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.