मसूरी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी चौक और शहीद स्थल पर लगाई गई 70 लाख रुपये की लागत से डायनमिक फसाड़ लाइट का लोकार्पण किया. गांधी चौक पर 108 फुट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मसूरी के शहीद स्थल पहुंचे और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मसूरी विधायक गणेश जोशी और विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. वहीं, राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम के स्थापना दिवस पर शहीद स्थल न आने का आरोप लगाया था.
मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मसूरी माल रोड और लंढौर बाजार में डायनमिक फसाड़ लाइट लगाने की मांग की. विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री मसूरी के विकास को लेकर गंभीर हैं, जिसके तहत मसूरी भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण को लेकर 50 लाख रुपये अवमुक्त किया गया. वहीं, 144 करोड़ की यमुना मसूरी पेयजल योजना का शिलान्यास इस माह के अंत में किया जाएगा. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मसूरी में वेंडर जोन बनाने की मांग की है.
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि सरकार मसूरी के ऐतिहासिक जगहों को संगठित करने का काम कर रही है.
उत्तराखंड सचिव नितिन झा ने बताया कि मसूरी के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. मसूरी में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार जल्द मसूरी के विभिन्न पार्किंग का निर्माण करने जा रही है. वहीं, निर्माण को लेकर पॉलिसी बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को लेकर नाराज हुईं नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये नसीहत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण नए भवनों के निर्माण को लेकर 29 घंटे में नक्शा पास कर रहा है, जिससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है. वहीं, प्रदेश के हिल स्टेशनों के साथ मसूरी को विकसित करने को लेकर सरकार 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत काम कर रही है.
साथ ही सीएम ने बताया कि पर्यटकों को बेहतर सुविधा दी जानी चाहिए. देवभूमि में पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार दीर्घकालिक असर डालेगी. इससे प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उनके नेतृत्व में सरकार ईमानदारी से काम कर रही है. सरकार पार्किंग पॉलिसी लाने जा रही है इसके तहत लोग अपनी प्राइवेट संपत्ति पर पार्किंग का निर्माण कर पाएंगे. वहीं, मसूरी के जीरो प्वाइंट और जेपी बैंड पर पार्किंग का निर्माण होगा. मसूरी में बैटरी ऑपरेटेड वाहनों को संचालित किया जाएगा जो पर्यटकों को निशुल्क सेवा देगी. मसूरी में वेंडर जोन बनाए जाने को लेकर नगर पालिका जमीन उपलब्ध कराएगा. स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मसूरी का सिविल अस्पताल का निर्माण कराया जा चुका है.