देहरादून: कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित फोर्टिस अस्पताल पर अनुबंध समाप्ति की तलवार लटकी हुई थी. लेकिन फिलहाल फोर्टिस अस्पताल का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि फोर्टिस हेल्थ केयर यूनिट का संचालन बंद किये जाने की जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पहल करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और समस्या के समाधान का आग्रह किया. जिसे गम्भीरता से लेते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने फोर्टिस हेल्थ केयर यूनिट के अनुबंध को एक साल के लिए बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़े: वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग यंत्र लगेंगे
बता दें कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान फोर्टिस हार्ट केयर इंस्टीट्यूट का अनुबंध कोरोनेशन चिकित्सालय के साथ पीपीपी मोड पर किया गया था. लेकिन अनुबंध खत्म्त होने के बाद कोरोनेशन अस्पताल परिसर में चल रहे फोर्टिस अस्पताल के सभी कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा गया था. पीपीपी मोड पर चल रहे फोर्टिस अस्पताल का लाभ उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए मरीज ले रहे थे. अचानक अनुबंध खत्म होने के बाद हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.