देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा पर पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीआईजी देहरादून दिलीप सिंह कुमार को भी ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर नरमी न बरतने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार सीएम धामी ने डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर से सहसपुर क्षेत्र में कावड़ियों पर हुए पथराव पर कड़ा रुख न अपनाने पर नाराजगी जाहिर की है.
देहरादून डीआईजी दलीप सिंह कुंवर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्थरबाजों के खिलाफ सख्ती दिखाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, पिछले दिनों सहसपुर क्षेत्र में कांवड़ियों के गुजरने के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान पथराव किया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी. हिंदू संगठनों ने कार्रवाई में ऐसे लोगों के खिलाफ नरमी बरते जाने की शिकायत की थी. सूत्र बताते हैं कि इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने डीआईजी देहरादून को पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बाबा मोहन उत्तराखंडी की याद में बेनीताल में लगा मेला, गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए दिया था बलिदान
सूत्र बताते हैं कि दो हफ़्ते पहले कावड़ यात्रा के दौरान सहसपुर क्षेत्र में पथराव की घटना सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने ऐसे हुड़दंगियों की धरपकड़ तो की, लेकिन लहजा उतना सख्त नहीं दिखाई दिया. इस दौरान एडीजी कानून व्यवस्था को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में गंभीरता दिखाने के लिए कहा.
पढ़ें-Gaurikund Accident: 5 दिन बाद भी गौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों का नहीं चला पता, जारी है सर्च अभियान
देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में 14 जुलाई को कांवड़ यात्रा कर रहे शिव भक्तों पर सहसपुर में कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया. जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि पुलिस की सख्ती ना होने के कारण ऐसे उपद्रवी आसानी से जमानत पर बाहर आ गए. खबर है कि अब ऐसे आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई करने के लिए कह दिया गया है. इसके अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए भी कहा गया है जो इस हुड़दंग में शामिल थे.
मुख्यमंत्री पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि देवभूमि में बवाल और फसाद करने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. ऐसे मामलों को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमन से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने कहा नाराजगी जैसी कोई बात नहीं रही, क्योंकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. इतना जरूर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे पत्थरबाजों और माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.