देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (world minority rights day) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदाय में बड़ी संख्या मुस्लिमों की है. देश में आजादी के बाद लंबे समय तक एक पार्टी का शासन रही. ऐसे में यह विचारणीय प्रश्न है कि मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्यधारा में शामिल क्यों नहीं है?
सीएम धामी ने आगे कहा कि मैं जब पहली बार चुनाव लड़ रहा था. तब मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुसलमानों के बीच यह भ्रांति फैलाई गई थी कि अगर यह पार्टी जीत जाती है तो यहां की शांति भंग हो जाएगी. लेकिन मेरे जीतने के बाद एक भी ऐसी घटना नहीं हुई.
सीएम धामी ने आगे कहा कि आज भारत का विश्व में ऊंचा स्थान है. कभी भारत को पिछड़ा देश माना जाता था. लेकिन आज दुनिया मानती है कि भारत किसी भी क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभा सकता है.