ETV Bharat / state

'बाबा केदार की सौगंध, भर्ती घोटाले के अंतिम दोषी को जेल पहुंचाकर ही लूंगा दम' - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) ने कहा कि वह केदारबाबा की सौगंध खाते हैं कि भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा (Recruitment Scam in uttarakhand) करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करूंगा. इसमें अब तक हुई जांच में जिसका भी नाम आया उसे जेल भेजा गया है. अंतिम आरोपित के पकड़े जाने तक हमारी कार्रवाई जारी रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:52 PM IST

देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) ने आज रुद्रप्रयाग को 466 करोड़ 80 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार के पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुख्य प्रदेश के संकल्प को दोहराया है. उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएसी भर्ती घोटाले (UKSSSC Recruitment Scam) में जब तक अंतिम आरोपी सलाखों को पीछे नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2015-16 के इन भर्ती घोटालों को (Recruitment Scam in uttarakhand) लेकर पूर्ववर्ती सरकार जांच बैठाकर ही इतिश्री करती रही. लेकिन उनकी सरकार ने जो प्रदेश की जनता को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा किया. वह उस पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में अब 42 लोगों को जेल भेज दिया गया. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

सीएम धामी ने खाई बाबा केदार की सौगंध.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग को 466 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM बोले- विकास के लिए संकल्पित सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने उत्तराखंडी भाई बहनों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में यह पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए एक सिस्टम विकसित किया जा रहा है. ताकि प्रदेश से नकल माफियाओं का सफाया किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति में काबिलियत होगी, उसे ही नौकरी मिलेगी. उत्तराखंड के गरीब जनमानस के पास शिक्षा ही एक हथियार है, जिसके बूते वह अपना भविष्य सुधार सकता है.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) और भू कानून को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि एक जमीन से जुड़े मामलों को लेकर समिति ने अपनी रिपोर्ट उनक समक्ष रख दी है, जल्द ही इस पर सरकार ठोस निर्णय लेगी, ताकि बाहरी प्रदेशों से आए भू माफिया यहां की जमीनों पर कब्जा न कर सकें.

वहीं, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी की कमेटी ने प्रदेश के लोगों से इस कानून को लेकर सुझाव मांगे हैं, जल्द ही कानून का ड्रॉफ्ट तैयार कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा. सीएम ने विश्वास दिलाया कि जिन संकल्पों के लेकर उन्हें कमान सौंपी गई थी, वह उसे शत प्रतिशत पूरा करेंगे.

देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) ने आज रुद्रप्रयाग को 466 करोड़ 80 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार के पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुख्य प्रदेश के संकल्प को दोहराया है. उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएसी भर्ती घोटाले (UKSSSC Recruitment Scam) में जब तक अंतिम आरोपी सलाखों को पीछे नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2015-16 के इन भर्ती घोटालों को (Recruitment Scam in uttarakhand) लेकर पूर्ववर्ती सरकार जांच बैठाकर ही इतिश्री करती रही. लेकिन उनकी सरकार ने जो प्रदेश की जनता को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा किया. वह उस पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में अब 42 लोगों को जेल भेज दिया गया. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

सीएम धामी ने खाई बाबा केदार की सौगंध.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग को 466 करोड़ की योजनाओं की सौगात, CM बोले- विकास के लिए संकल्पित सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने उत्तराखंडी भाई बहनों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में यह पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिए एक सिस्टम विकसित किया जा रहा है. ताकि प्रदेश से नकल माफियाओं का सफाया किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति में काबिलियत होगी, उसे ही नौकरी मिलेगी. उत्तराखंड के गरीब जनमानस के पास शिक्षा ही एक हथियार है, जिसके बूते वह अपना भविष्य सुधार सकता है.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) और भू कानून को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि एक जमीन से जुड़े मामलों को लेकर समिति ने अपनी रिपोर्ट उनक समक्ष रख दी है, जल्द ही इस पर सरकार ठोस निर्णय लेगी, ताकि बाहरी प्रदेशों से आए भू माफिया यहां की जमीनों पर कब्जा न कर सकें.

वहीं, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी की कमेटी ने प्रदेश के लोगों से इस कानून को लेकर सुझाव मांगे हैं, जल्द ही कानून का ड्रॉफ्ट तैयार कर इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा. सीएम ने विश्वास दिलाया कि जिन संकल्पों के लेकर उन्हें कमान सौंपी गई थी, वह उसे शत प्रतिशत पूरा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.