देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के दौरे (CM Pushkar Singh Dhami visits Madhya Pradesh) पर हैं. बीते दिन सीएम स्टेट प्लेन से धाना एयरपोर्ट सागर मध्य प्रदेश पहुंचे. जिसके बाद सीएम धामी महार रेजीमेंट (Madhya Pradesh Sagar Mahar Regiment) के कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि एक लंबे कालखंड के बाद यहां आना हुआ. यहां से मैंने सेना का अनुशासन सीखा और शिक्षा ग्रहण की. सेना के लोगों के साथ रहकर उनके जीवन का अनुशासन, शौर्य और पराक्रम को देखा. यह सब मेरे जीवन में एक अध्याय है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. इस दौरान वह अपने उस स्कूल में भी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की. डीएनसीबी माध्यमिक विद्यालय सागर कैंट (DNCB Secondary School Sagar Cantt) में पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बचपन के समय को याद किया. उन्होंने कहा कि यहां पर आकर उन्होंने पुरानी स्मृतियों को दोबारा से ताजा किया है और उस वक्त के अपने शिक्षकों से भी मुलाकात की.
पढ़ें-मध्य प्रदेश के सागर पहुंचे CM धामी, महार रेजीमेंट के कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम धामी ने कहा कि यह स्कूल मेरे लिए हमेशा से आदर्श रहेगा क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं इसी विद्यालय की वजह से हूं. उन्होंने यहां पर पहुंचकर नए छात्र छात्राओं से भी बातचीत की और मुलाकात भी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यहां पहुंच कर कई ऐसे मित्र भी मिले जो उस वक्त उनके साथ पढ़ा करते थे. सीएम धामी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की.
पढ़ें-भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम आज उत्तराखंड दौरे पर, प्रदेश पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टेट प्लेन से मध्य प्रदेश के धाना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया. धाना एयरपोर्ट पर महार रेजीमेंट के एडजुटेंट जनरल कर्नल सी बंसी पोनप्पा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया. जिसके बाद सीएम धामी महार रेजीमेंट सेंटर सागर में ही रात्रि विश्राम किया. सीएम धामी का ये दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा है. स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके सीएम आज मंगलवार को उत्तराखंड वापस लौटेंगे.