ETV Bharat / state

पहाड़ के वायरल स्टंटमैन चमन वर्मा से मिले सीएम धामी, मदद का दिया भरोसा - पहाड़ का वायरल स्टंटमैन चमन वर्मा

सीएम धामी ने आज चमन वर्मा से मुलाकात की. चमन वर्मा अपने हैरतअंगेज स्टंट को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. बीते कुछ दिनों पहले ईटीवी भारत से बात करते हुए चमन ने अच्चे कोचिंग इंस्टीट्यूट या मदद की आस की थी. जिसके बाद सीएम धामी ने चमन वर्मा से मुलाकात की बात कही थी.

Etv Bharat
पहाड़ के वायरल स्टंटमैन चमन वर्मा से मिले सीएम धामी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 7:32 PM IST

देहरादून: अपने हैरतअंगेज स्टंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाए चमन वर्मा से आज सीएम धामी ने मुलाकात की. ये मुलाकात सीएम आवास देहरादून में हुई. सीएम धामी ने चमन वर्मा से मुलाकात करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया. चमन वर्मा के साथ मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.

  • अद्भुत शारीरिक संतुलन क्षमता से हैरतअंगेज स्टंट कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले मासी, अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा जी ने शासकीय आवास में भेंट की। प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

    चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए… pic.twitter.com/8gBxkO0LIq

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमन वर्मा से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा चमन ने सीमित संसाधनों से अपनी पहचान बनाई है. चमन वर्मा सीएम धामी से मुलाकात के बाद काफी खुश नजर आये. उन्होंने सीएम धामी का आभार जताया. चमन वर्मा को लेकर ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद सीएम धामी ने चमन से बात की. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने चमन वर्मा से मुलाकात की.

पढे़ं- पहाड़ का ये लड़का कई एक्शन हीरोज को देता है मात, पल भर में पार कर लेता है नदी, लगाता है लंबी छलांग

बता दें चमन वर्मा पहाड़ी जिले अल्मोड़ा के छोटे से गांव मासी के रहने वाले हैं. चमन वर्मा महज 21 साल के हैं. छोटी सी उम्र में चमन ने जमकर मेहनत की. आर्मी के लिए अनफिट होने के बाद चमन ने खूब पसीना बहाया. उन्होंने महज 8 महीने में मस्कुलर बॉडी बना ली. बॉडी ही नहीं बल्कि चमन में अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया. जिसके कारण चमन वर्मा न केवल अल्मोड़ा उत्तराखंड बल्कि देश के कई युवाओं के लिए आइडल बन गए हैं.

पढे़ं- पहाड़ के 'हीरो' को मिला CM धामी का साथ, मदद के भी बढ़े हाथ, ईटीवी भारत पर चमन वर्मा ने रखी थी अपनी बात

चमन वर्मा अपने घर की छत पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं जिसको करने में फिल्मी पर्दे पर मशीनों या फिर ग्राफिक्स का सहारा लेना पड़ता है. चमन वर्मा बेहद फुर्तीले हैं. नदी को हवा में उछलकर पार करना हो या ईंटों के सहारे पुसअप्स लगाना, चमन वर्मा वो सब कुछ कर लेते हैं किसी भी एथलीट को सीखने की जरूरत होती है. उनके वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

देहरादून: अपने हैरतअंगेज स्टंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाए चमन वर्मा से आज सीएम धामी ने मुलाकात की. ये मुलाकात सीएम आवास देहरादून में हुई. सीएम धामी ने चमन वर्मा से मुलाकात करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया. चमन वर्मा के साथ मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.

  • अद्भुत शारीरिक संतुलन क्षमता से हैरतअंगेज स्टंट कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले मासी, अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा जी ने शासकीय आवास में भेंट की। प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

    चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए… pic.twitter.com/8gBxkO0LIq

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमन वर्मा से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा चमन ने सीमित संसाधनों से अपनी पहचान बनाई है. चमन वर्मा सीएम धामी से मुलाकात के बाद काफी खुश नजर आये. उन्होंने सीएम धामी का आभार जताया. चमन वर्मा को लेकर ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद सीएम धामी ने चमन से बात की. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने चमन वर्मा से मुलाकात की.

पढे़ं- पहाड़ का ये लड़का कई एक्शन हीरोज को देता है मात, पल भर में पार कर लेता है नदी, लगाता है लंबी छलांग

बता दें चमन वर्मा पहाड़ी जिले अल्मोड़ा के छोटे से गांव मासी के रहने वाले हैं. चमन वर्मा महज 21 साल के हैं. छोटी सी उम्र में चमन ने जमकर मेहनत की. आर्मी के लिए अनफिट होने के बाद चमन ने खूब पसीना बहाया. उन्होंने महज 8 महीने में मस्कुलर बॉडी बना ली. बॉडी ही नहीं बल्कि चमन में अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया. जिसके कारण चमन वर्मा न केवल अल्मोड़ा उत्तराखंड बल्कि देश के कई युवाओं के लिए आइडल बन गए हैं.

पढे़ं- पहाड़ के 'हीरो' को मिला CM धामी का साथ, मदद के भी बढ़े हाथ, ईटीवी भारत पर चमन वर्मा ने रखी थी अपनी बात

चमन वर्मा अपने घर की छत पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं जिसको करने में फिल्मी पर्दे पर मशीनों या फिर ग्राफिक्स का सहारा लेना पड़ता है. चमन वर्मा बेहद फुर्तीले हैं. नदी को हवा में उछलकर पार करना हो या ईंटों के सहारे पुसअप्स लगाना, चमन वर्मा वो सब कुछ कर लेते हैं किसी भी एथलीट को सीखने की जरूरत होती है. उनके वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.