देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जोगीवाला स्थित गंगोत्री विहार में दिवंगत नौसेना के लेफ्टिनेंट अनंत कुकरेती के घर सांत्वना देने पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने घोषणा की है कि स्वर्गीय अनंत कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार बनाये जाने की घोषणा की.
बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोगीवाला स्थित गंगोत्री विहार में स्वर्गीय अनंत कुकरेती के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय अनंत कुकरेती जी की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा.
पढ़ें- Mount Trishul Avalanche: रियर एडमिरल सूरज बेरी बोले- बॉडी न मिलने तक जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन
बता दें कि स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर वेस्टर्न नेवल कमांड आईएनएस (INS) टू माउंट त्रिशूल एक्सपीडिशन पर 3 सितंबर को 20 सदस्यीय दल मुंबई से निकला था. 10 पर्वतारोहियों ने शिखर पर चढ़ना शुरू किया था, लेकिन शिखर से पहले हिमस्खलन में फंस गए. इसी दौरान देहरादून निवासी लेफ्टिनेंट अनंत कुकरेती की मौत हो गई. जिनकी बीते दिन हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. दिवंगत अनंत कुकरेती का परिवार नत्थनपुर स्थित गंगोत्री विहार में रहता है.