देहरादून: नैनाताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली कैंची धाम का आज 59वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर सीएम धामी ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसके तहत अब तहसील कोश्या कुटोली को अब कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट और भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैंड के बाईपास सड़क का निर्माण अगले साल कैंची धाम के स्थापना दिवस से पहले कराने की कोशिश की जाएगी.
बता दें, आज बाबा नीम करौली कैंची धाम के स्थापना दिवस के मौके पर धाम में भक्तों का अपार जन सैलाब उमड़ रहा है. बाबा के जयकारों से घाटी गूंज रही है. देश-विदेश से आए भक्त बाबा नीम करौली के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी थी. ये सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. बाबा नीम करोली के धाम कैंची में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को सेवादारों ने मालपुए का वितरण किया. इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.
पढें- बाबा नीम करोली के कैंची धाम में स्थापना दिवस की धूम, CM धामी ने दी शुभकामनाएं
-
श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत तहसील कोश्या कुटोली (जनपद नैनीताल) का नाम बाबा नीब करौरी जी के धाम के नाम पर "श्री कैंची धाम" होगा।
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसके साथ ही वर्ष भर श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं… pic.twitter.com/a99bCx6avw
">श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत तहसील कोश्या कुटोली (जनपद नैनीताल) का नाम बाबा नीब करौरी जी के धाम के नाम पर "श्री कैंची धाम" होगा।
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) June 15, 2023
इसके साथ ही वर्ष भर श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं… pic.twitter.com/a99bCx6avwश्री कैंची धाम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत तहसील कोश्या कुटोली (जनपद नैनीताल) का नाम बाबा नीब करौरी जी के धाम के नाम पर "श्री कैंची धाम" होगा।
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) June 15, 2023
इसके साथ ही वर्ष भर श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं… pic.twitter.com/a99bCx6avw
भंडारे का आकर्षण मालपुए के प्रसाद निर्माण में राजस्थान के करीब 60 से अधिक लोगों को लगाया गया. मालपुए के अलावा भक्तों के लिए विशेष आलू का प्रसाद बनाया गया. कैंची धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए यातायात भी पूरी तरह से डाइवर्ट किया गया.