ETV Bharat / state

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया दौरा, पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश - Protection wall and channelise in Saung river

सीएम धामी ने मानसून से पहले सौंग नदी में सुरक्षा दीवार और चैनेलाइज का काम पूरा करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही सीएम धामी ने खैरी मानसिंह ग्राम पंचायत में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण और रोड के नीचे सुरक्षा दीवार को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया दौरा
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालात बनते रहते हैं. यही नहीं, आपदा के दौरान जान और माल दोनों का भी बड़ा नुकसान होता है. इसी क्रम में पिछले साल अक्टूबर 2022 में आई आपदा से सौंग पुल के साथ ही खैरी मानसिंह ग्राम पंचायत में सड़कें और पुश्ते क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसका पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस क्षेत्रों में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

  • आज रायपुर क्षेत्र में अक्टूबर 2022 की आपदा से प्रभावित सौंग पुल, ग्राम पंचायत खैरी मानसिंह में क्षतिग्रस्त सड़कें व पुश्तों के पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। pic.twitter.com/5MngROqhO7

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने सौंग नदी में चल रहे निर्माणाधीन सुरक्षा दीवारों के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सौंग नदी के चैनेलाइज के लिए जल्द से जल्द एक प्रस्ताव बनाकर भेजें. साथ ही इससे जुड़ी सभी आपत्तियों के निस्तारण के लिए जल्द से जल्द शासन स्तर से करवाही करने के लिए सीएम धामी ने कहा.

पढे़ं- Khalistan Supporter Amritpal की तलाश में उधमसिंह नगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, पोस्ट लाइक करने वाले 25 चिन्हित

यही नहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सौंग नदी के जिन भी क्षेत्रों में अधिक कटाव होने की संभावना है, उन क्षेत्रों में भी सुरक्षा दीवारों का निर्माण करवाया जाए. इसके साथ ही चैनेलाइज करने के कार्यों में भी गति लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द काम को पूरा किया जा सके. सीएम धामी ने कहा साल 2022 में आई आपदा के दौरान जो नुकसान हुआ था, उसके पुनर्निर्माण के कार्यों में तेजी से कार्यवाही हुईं है. इस क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का धरातलीय निरीक्षण के बाद सीएम धामी ने तमाम विभागो से समीक्षा रिपोर्ट भी तलब की. साथ ही निर्देश दिए कि आगामी मानसून से पहले जिन भी क्षेत्रों में नुकसान होने की संभावना है, उन क्षेत्रों में चैनेलाइज का काम पूरा कर लिया जाये.

पढे़ं- Kedarnath Yatra 2023: ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ मार्ग हुआ ध्वस्त, पैदल आवाजाही हुई बंद

इसके साथ ही मानसून सीजन के शुरू होने से पहले प्राथमिकता के आधार पर पानी की निकासी, सुरक्षा दीवारों का निर्माण और पहले से पड़े मलबे की सफाई कर दी जाये. जिससे मानसून के दौरान होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सके. मानसून सीजन के दौरान ना सिर्फ कटाई होती है, बल्कि जलभराव की समस्या भी काफी उत्पन्न होती है. इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को खैरी मानसिंह ग्राम पंचायत में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण और रोड के नीचे सुरक्षा दीवार को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए.

देहरादून: उत्तराखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालात बनते रहते हैं. यही नहीं, आपदा के दौरान जान और माल दोनों का भी बड़ा नुकसान होता है. इसी क्रम में पिछले साल अक्टूबर 2022 में आई आपदा से सौंग पुल के साथ ही खैरी मानसिंह ग्राम पंचायत में सड़कें और पुश्ते क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसका पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस क्षेत्रों में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

  • आज रायपुर क्षेत्र में अक्टूबर 2022 की आपदा से प्रभावित सौंग पुल, ग्राम पंचायत खैरी मानसिंह में क्षतिग्रस्त सड़कें व पुश्तों के पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। pic.twitter.com/5MngROqhO7

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने सौंग नदी में चल रहे निर्माणाधीन सुरक्षा दीवारों के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सौंग नदी के चैनेलाइज के लिए जल्द से जल्द एक प्रस्ताव बनाकर भेजें. साथ ही इससे जुड़ी सभी आपत्तियों के निस्तारण के लिए जल्द से जल्द शासन स्तर से करवाही करने के लिए सीएम धामी ने कहा.

पढे़ं- Khalistan Supporter Amritpal की तलाश में उधमसिंह नगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, पोस्ट लाइक करने वाले 25 चिन्हित

यही नहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सौंग नदी के जिन भी क्षेत्रों में अधिक कटाव होने की संभावना है, उन क्षेत्रों में भी सुरक्षा दीवारों का निर्माण करवाया जाए. इसके साथ ही चैनेलाइज करने के कार्यों में भी गति लाई जाए, ताकि जल्द से जल्द काम को पूरा किया जा सके. सीएम धामी ने कहा साल 2022 में आई आपदा के दौरान जो नुकसान हुआ था, उसके पुनर्निर्माण के कार्यों में तेजी से कार्यवाही हुईं है. इस क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का धरातलीय निरीक्षण के बाद सीएम धामी ने तमाम विभागो से समीक्षा रिपोर्ट भी तलब की. साथ ही निर्देश दिए कि आगामी मानसून से पहले जिन भी क्षेत्रों में नुकसान होने की संभावना है, उन क्षेत्रों में चैनेलाइज का काम पूरा कर लिया जाये.

पढे़ं- Kedarnath Yatra 2023: ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ मार्ग हुआ ध्वस्त, पैदल आवाजाही हुई बंद

इसके साथ ही मानसून सीजन के शुरू होने से पहले प्राथमिकता के आधार पर पानी की निकासी, सुरक्षा दीवारों का निर्माण और पहले से पड़े मलबे की सफाई कर दी जाये. जिससे मानसून के दौरान होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सके. मानसून सीजन के दौरान ना सिर्फ कटाई होती है, बल्कि जलभराव की समस्या भी काफी उत्पन्न होती है. इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों को खैरी मानसिंह ग्राम पंचायत में क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण और रोड के नीचे सुरक्षा दीवार को जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.