ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी ने स्कूलों में 'स्मार्टशाला' का किया शुभारंभ, की ये घोषणा - CM Dhami inaugurates Smartshala

सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने स्कूलों में स्मार्टशाला टीवी डिवाइस और स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही सीएम धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ (Government Girls Inter College Kaulagarh) का नाम पूर्व विधायक हरबंस कपूर के नाम पर रखने की घोषणा भी की.

Etv Bharat
सीएम धामी ने स्कूलों में 'स्मार्टशाला' का किया शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:18 PM IST

देहरादून: सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण (Inauguration newly constructed building Kaulagarh) किया. साथ ही सीएम धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास कोरबा के शिलान्यास के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए स्मार्टशाला टीवी डिवाइस तथा स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ का नाम पूर्व विधायक हरबंस कपूर के नाम से किए जाने की घोषणा भी की.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों के लोगों को भी शिक्षा के लिए पूरे अवसर मिले. इसके लिए राज्य में जहां भी आवासीय छात्रावास बनाने की आवश्यकता होगी, इस दिशा में तेजी से प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है. आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हमारे नौनिहाल भारत का भविष्य हैं. इनको अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

पढे़ं- नैनीताल जिले के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल, डीएम ने बनाया प्लान

मुख्यमंत्री (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उनके नेतृत्व में भारत द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी प्रस्ताव रखे जाते हैं, उन पर गम्भीरता से सुनवाई भी होती है. उन्होंने कहा भारत 2023 में जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. यह देश के लिए ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है. भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष भी घोषित किया है.

पढे़ं- साल में कहां पहुंचा उत्तराखंड, विकास के पैमाने पर कितना आगे बढ़ा, जानें लोगों की राय

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो गई है. जिसके तहत 05 हजार बाल वाटिकाओं का संचालन पूरे राज्य में किया जा रहा है. प्रदेश में करीब 11 लाख छात्र-छात्राओं को किताबें, कपड़े, बैग, जूते एवं अन्य सामग्री सरकार द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराये जा रहे हैं. राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भी मुफ्त में किताबें देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. राज्य में कक्षा 1 से 8वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को पहले से ही मुफ्त में किताबें दी जा रही हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में बेलगाम बेरोजगारी, राजधानी देहरादून में ही खड़ी है बेरोजगारों की 'फौज'

उन्होंने कहा राज्य में स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में ‘हमारी विरासत’ पुस्तक बच्चों को पढ़ाई जायेगी. इसमें उत्तराखंड के महापुरूषों की जानकारी के अलावा राज्य की ऐतिहासिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी बच्चों दी जायेगी. राज्य में स्कूलों के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कृषि से सबंधित जानकारियों का समावेश किया जायेगा. उन्होंने कहा जल्द ही एलटी अध्यापकों को नियुक्ति दी जायेगी. इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

देहरादून: सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण (Inauguration newly constructed building Kaulagarh) किया. साथ ही सीएम धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास कोरबा के शिलान्यास के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए स्मार्टशाला टीवी डिवाइस तथा स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ का नाम पूर्व विधायक हरबंस कपूर के नाम से किए जाने की घोषणा भी की.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों के लोगों को भी शिक्षा के लिए पूरे अवसर मिले. इसके लिए राज्य में जहां भी आवासीय छात्रावास बनाने की आवश्यकता होगी, इस दिशा में तेजी से प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है. आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हमारे नौनिहाल भारत का भविष्य हैं. इनको अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

पढे़ं- नैनीताल जिले के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल, डीएम ने बनाया प्लान

मुख्यमंत्री (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उनके नेतृत्व में भारत द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी प्रस्ताव रखे जाते हैं, उन पर गम्भीरता से सुनवाई भी होती है. उन्होंने कहा भारत 2023 में जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. यह देश के लिए ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है. भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष भी घोषित किया है.

पढे़ं- साल में कहां पहुंचा उत्तराखंड, विकास के पैमाने पर कितना आगे बढ़ा, जानें लोगों की राय

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो गई है. जिसके तहत 05 हजार बाल वाटिकाओं का संचालन पूरे राज्य में किया जा रहा है. प्रदेश में करीब 11 लाख छात्र-छात्राओं को किताबें, कपड़े, बैग, जूते एवं अन्य सामग्री सरकार द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराये जा रहे हैं. राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भी मुफ्त में किताबें देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. राज्य में कक्षा 1 से 8वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को पहले से ही मुफ्त में किताबें दी जा रही हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में बेलगाम बेरोजगारी, राजधानी देहरादून में ही खड़ी है बेरोजगारों की 'फौज'

उन्होंने कहा राज्य में स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में ‘हमारी विरासत’ पुस्तक बच्चों को पढ़ाई जायेगी. इसमें उत्तराखंड के महापुरूषों की जानकारी के अलावा राज्य की ऐतिहासिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी बच्चों दी जायेगी. राज्य में स्कूलों के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कृषि से सबंधित जानकारियों का समावेश किया जायेगा. उन्होंने कहा जल्द ही एलटी अध्यापकों को नियुक्ति दी जायेगी. इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.