देहरादून: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र, गढ़ी कैंट, देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धानी ने अल्पसंख्यक आयोग की पुस्तिका का भी विमोचन किया. कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समाज के लोगों को उनके अधिकारियों के प्रति जागरूक किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने कहा आज का दिन भारतवर्ष की एकता और अखंडता के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमारे मौलिक कर्तव्यों को याद करने का दिन है. सीएम ने कहा भारत की एकता और अखंडता का मूल भी हमारी यही तमाम सांस्कृति में पाए जाने वाली एकरुपता है. यही नहीं, अनेकता में एकता का यही भाव, देश को एकता को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है. भारतीय संस्कृति सभी पंथ, संप्रदायों का सम्मान करने वाली रही है.
-
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आज हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र गढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग की पुस्तिका का विमोचन भी किया। pic.twitter.com/jMyc1otYr7
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आज हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र गढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग की पुस्तिका का विमोचन भी किया। pic.twitter.com/jMyc1otYr7
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 18, 2023मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आज हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र गढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग की पुस्तिका का विमोचन भी किया। pic.twitter.com/jMyc1otYr7
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 18, 2023
सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति और सामर्थ्य का विस्तार पूरे विश्व में हो रहा है. पीएम की ओर से दिए गए मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के जरिए नये भारत में हर वर्ग के सशक्तिकरण का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही सीएम ने कहा उत्तराखंड धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना की जागृति का केंद्र रहा है. राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए ’मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना’ शुरू की गई है.
पढे़ं- - बदरीनाथ-केदारनाथ में पुख्ता की गई सुरक्षा व्यवस्था, शीतकाल के लिए आईटीबीपी तैनात
राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के बेहतर छात्राओं की शिक्षा के लिए विशेष अनुदान भी दिए जा रहे हैं. सरकार ने अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मांग के अनुसार आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए अल्पसंख्यक विकास निधि की स्थापना की है, जिसके तहत अभी तक 18 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है. मुख्यमंत्री हुनर योजना के माध्यम से गांवों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. सीएम ने कहा राज्य में समान नागरिक संहिता को जल्द लागू करने जा रही है. साल 2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.