देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मौन पालन को आम जनमानस तक पहुंचाने को लेकर उद्यान विभाग को पहल करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री आवास परिसर में भी मौन पालन किया गया था. जिससे पिछले 22 दिनों में ही करीब 40 किलो शहद का उत्पादन हुआ है. वही, जब मुख्यमंत्री आवास परिसर से शहद प्रसंस्करण का कार्य किया गया तो, उस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम धामी ने भी शहद का स्वाद चखा.
-
आज मुख्यमंत्री आवास परिसर में शहद उत्पादन हेतु स्थापित किए गए मधुमक्खी के बक्सों का अवलोकन करते हुए शहद उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सरकार के विभिन्न प्रयासों के माध्यम से शहद उत्पादन के लिए किसानों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। pic.twitter.com/4Lj5nV9GwW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज मुख्यमंत्री आवास परिसर में शहद उत्पादन हेतु स्थापित किए गए मधुमक्खी के बक्सों का अवलोकन करते हुए शहद उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सरकार के विभिन्न प्रयासों के माध्यम से शहद उत्पादन के लिए किसानों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। pic.twitter.com/4Lj5nV9GwW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023आज मुख्यमंत्री आवास परिसर में शहद उत्पादन हेतु स्थापित किए गए मधुमक्खी के बक्सों का अवलोकन करते हुए शहद उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सरकार के विभिन्न प्रयासों के माध्यम से शहद उत्पादन के लिए किसानों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। pic.twitter.com/4Lj5nV9GwW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 24, 2023
सीएम धामी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को कहा मौन पालन को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए विभाग की ओर से कई आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है. साथ ही प्रदेश की पर्वतीय क्षेत्रों में मौन पालन को बढ़ावा दिए जाने के लिए विभाग की ओर से विशेष प्रयास किए जाने चाहिए. राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सदस्य अजय सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मौन पालन की जानकारी दी. उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित ने शहद किस तरह से निकाला जाता है, इसकी जानकारी धामी को दी.
ये भी पढ़ें: खाद्य विभाग ने रखा 2.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य, रेखा आर्य ने अधिकारियों को दिए निर्देश
23 मार्च को धामी 2.0 सरकार के कार्यकाल को 1 साल का पूरा हो गया. इस मौके पर देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़ी घोषणा की थी. इन सभी घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर प्रभावी रूप से लागू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव को निर्देशित करते हुए सीएम धामी ने कहा घोषणाओं को लागू किए जाने को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक कर 15 अप्रैल तक इसे इंप्लीमेंट किया जाए.