ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने रोजगार परक शिक्षा के विषय संचालित किये जाने के दिये निर्देश - Uttarakhand Education Department News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने महाविद्यालयों में शिक्षा के अनुकूल वातावरण सृजन किए जाने को कहा.

Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 6:45 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीएम ने महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही छात्रों के व्यापक हित में महाविद्यालयों में रोजगार परक विषयों की पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा है. बैठक में राज्य के विभिन्न विकासखंडों में महाविद्यालयों की स्थापना, पूर्व में स्थापित महाविद्यालयों का उच्चीकरण एवं नये विषयों खोले जाने तथा शिक्षकों के पदों के सृजन पर विस्तार से चर्चा की गई. इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जायेगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में निर्देश दिये कि महाविद्यालयों में शिक्षा के अनुकूल वातावरण सृजन किया जाए. साथ ही छात्रों की आवश्यकता के अनुरूप विषयों के चयन पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा विषय के रूप में पढ़ाये जाने तथा उद्योगों के अनुकूल व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा.

पढ़ें-उपनल कर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात, मंत्री हरक सिंह ने अफसरों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में उच्च शिक्षा की व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन पर भी ध्यान देने को कहा ताकि छात्रों को बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा का वातावरण उपलब्ध हो. मुख्यमंत्री ने छात्रों को दिये जाने वाले टैबलेट की क्रय प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा, ताकि दीपावली तक छात्रों को यह उपलब्ध कराये जा सकें. इस अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. पीके पाठक द्वारा प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित क्रियाकलापों एवं व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गई.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीएम ने महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही छात्रों के व्यापक हित में महाविद्यालयों में रोजगार परक विषयों की पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा है. बैठक में राज्य के विभिन्न विकासखंडों में महाविद्यालयों की स्थापना, पूर्व में स्थापित महाविद्यालयों का उच्चीकरण एवं नये विषयों खोले जाने तथा शिक्षकों के पदों के सृजन पर विस्तार से चर्चा की गई. इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जायेगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में निर्देश दिये कि महाविद्यालयों में शिक्षा के अनुकूल वातावरण सृजन किया जाए. साथ ही छात्रों की आवश्यकता के अनुरूप विषयों के चयन पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा विषय के रूप में पढ़ाये जाने तथा उद्योगों के अनुकूल व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा.

पढ़ें-उपनल कर्मियों को जल्द मिलेगी सौगात, मंत्री हरक सिंह ने अफसरों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में उच्च शिक्षा की व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन पर भी ध्यान देने को कहा ताकि छात्रों को बेहतर गुणवत्ता युक्त शिक्षा का वातावरण उपलब्ध हो. मुख्यमंत्री ने छात्रों को दिये जाने वाले टैबलेट की क्रय प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा, ताकि दीपावली तक छात्रों को यह उपलब्ध कराये जा सकें. इस अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. पीके पाठक द्वारा प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित क्रियाकलापों एवं व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.