ETV Bharat / state

CM Raid: सीएम धामी ने किया दून कलेक्ट्रेट रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण, DM को लगाई फटकार

सीएम धामी आज देहरादून कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम पहुंचे. यहां उन्होंने औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सीएम धामी को कई तरह की अनियमितताएं मिलीं. जिसके बाद सीएम धामी ने देहरादून डीएम को जमकर फटकार लगाई.

CM Dhami reached collectorate record room
दून कलेक्ट्रेट रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 4:21 PM IST

दून कलेक्ट्रेट रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण

देहरादून: रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से रिकॉर्ड रूम के अंदर से रजिस्ट्री बदलने का मामला सामने आया है. डीएम की जन सुनवाई के दौरान इस तरह का मामला सामने आया था. जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने जांच कराई थी. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद रिकॉर्ड रूम पहुंचे. यहां उन्होंने रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम धामी ने देहरादून जिला अधिकारी को जमकर फटकार लगाई.

CM Dhami reached collectorate record room
दून कलेक्ट्रेट रिकॉर्ड रूम में सीएम धामी

शनिवार को स्वास्थ्य चिंतन शिविर में जाने से पहले सीएम धामी अचानक रजिस्ट्रार कार्यालय के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. सीएम के अचानक रिकॉर्ड रूम पहुंचने से अधिकारियों में अफरा- तफरी मच गई. इस दौरान मुख्यमंत्री सीधे रिकॉर्ड रूम में पहुंचे. वहां औचक निरीक्षण करने लगे. जहां उन्होंने देखा कि रिकॉर्ड रूम में कई जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं. साथ ही कई जगह दस्तावेजों में दीमक लग चुके हैं. जिस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जाहिर की.
पढे़ं- Sawan MahaShivratri: हरिद्वार दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला,धर्मनगरी में चारों तरफ बम-बम भोले की गूंज

बता दें बीते काफी समय से देहरादून में कई जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी की बातें सामने आ रही थी. जिस पर देहरादून जिलाधिकारी ने जांच की बात कही थी. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम धामी ने कड़े शब्दों में जिलाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि मामले की जांच की जाए. जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही सीएम ने रिकॉर्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे और दीमक मुक्त करने की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं, देहरादून जिलाधिकारी से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिए हैं, उनका जल्द पालन किया जाएगा. जांच पूरी होने पर दोषियों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.

दून कलेक्ट्रेट रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण

देहरादून: रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से रिकॉर्ड रूम के अंदर से रजिस्ट्री बदलने का मामला सामने आया है. डीएम की जन सुनवाई के दौरान इस तरह का मामला सामने आया था. जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने जांच कराई थी. जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद रिकॉर्ड रूम पहुंचे. यहां उन्होंने रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम धामी ने देहरादून जिला अधिकारी को जमकर फटकार लगाई.

CM Dhami reached collectorate record room
दून कलेक्ट्रेट रिकॉर्ड रूम में सीएम धामी

शनिवार को स्वास्थ्य चिंतन शिविर में जाने से पहले सीएम धामी अचानक रजिस्ट्रार कार्यालय के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. सीएम के अचानक रिकॉर्ड रूम पहुंचने से अधिकारियों में अफरा- तफरी मच गई. इस दौरान मुख्यमंत्री सीधे रिकॉर्ड रूम में पहुंचे. वहां औचक निरीक्षण करने लगे. जहां उन्होंने देखा कि रिकॉर्ड रूम में कई जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं. साथ ही कई जगह दस्तावेजों में दीमक लग चुके हैं. जिस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जाहिर की.
पढे़ं- Sawan MahaShivratri: हरिद्वार दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला,धर्मनगरी में चारों तरफ बम-बम भोले की गूंज

बता दें बीते काफी समय से देहरादून में कई जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी की बातें सामने आ रही थी. जिस पर देहरादून जिलाधिकारी ने जांच की बात कही थी. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम धामी ने कड़े शब्दों में जिलाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि मामले की जांच की जाए. जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही सीएम ने रिकॉर्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे और दीमक मुक्त करने की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं, देहरादून जिलाधिकारी से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिए हैं, उनका जल्द पालन किया जाएगा. जांच पूरी होने पर दोषियों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Jul 15, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.