देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरेला पर्व को लेकर बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रकृति को बचाने और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने की जरूरत है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा प्रकृति को सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है. इसके लिए सभी को बढ़-चढ़ कर भागीरदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि हरेला पर्व को पूरे प्रदेश भर में मनाया जाएगा. इस साल 1 लाख बरगद और पीपल के पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर भाजपा विधायकों, कार्यकर्ताओं और कार्यक्रम में शामिल लोगों को पौधरोपण के लिए बरगद और पीपल के पौधे भी वितरित किए गए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रोक और UP में मंजूरी, पढ़ें Timeline के जरिए कांवड़ यात्रा की पूरी स्टोरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विज्ञान तेजी से प्रगति कर रहा है. इसी वैज्ञानिक प्रगति के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमें और तेजी से आगे बढ़ना होगा. नमामि गंगे के तहत इस दिशा में सराहनीय प्रयास हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के उद्देश्य से हर साल 16 जुलाई को उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जाता है. इस पर्व के अवसर पर हम सभी को पौधरोपण करने का संकल्प लेना होगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में वादों-दावों की राजनीति पर लगेगा विराम! 'गारंटी' से गरमाई पॉलिटिक्स
वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए व्यापक स्तर पर पौधरोपण कर सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा. हमें पीपल और बरगद के ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त का महीना पौधरोपण के लिए लिए सबसे उपयुक्त है.