देहरादून: महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग ने आज 'सफलता का गुण' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया. इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की.
पिछले 5 सालों में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा किए गए कामों के साथ-साथ तमाम उपलब्धियों को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में लाखों की संख्या में आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार के लिए आभार समारोह का आयोजन किया. देहरादून बन्नू स्कूल के पास मौजूद एक बड़े मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लाखों की संख्या में महिलाओं और कार्यकत्रियों ने भाग लिया.
पढ़ें- मरीज बन डॉक्टर के घर पहुंचे लुटेरे, आंख में मिर्ची डालकर उड़ा ले गए लाखों का माल
महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग के इस कार्यक्रम में रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी भी शामिल रहे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स का अभिनंदन करते हुए तमाम घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स का 2 लाख दुर्घटना बीमा करने की घोषणा की.