देहरादूनः उत्तराखंड में सैनिकों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सितंबर महीने से सैनिक सम्मान यात्रा प्रदेश भर में निकालने का आह्वान किया है. इसी के मद्देनजर सीएम धामी ने गुरुवार को देहरादून के शौर्य स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने जल्द सैनिक धाम और शौर्य स्थल का निर्माण पूरा करने की भी बात कही.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीड़बाग देहरादून स्थित शौर्य स्थल में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे इन शहीद जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया. युवाओं को हमारे इन जवानों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा.
ये भी पढ़ेंः धामी तोड़ेंगे CM आवास के 'अपशकुन' का मिथक, कैंप कार्यालय में किया हवन
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैन्यधाम को उत्तराखंड का पांचवां धाम की संज्ञा दी है. उत्तराखंड के शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोने के लिए देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि सितंबर में पूरे प्रदेश में सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जाएगी.
बता दें कि एक तरफ देहरादून में शौर्य स्थल का निर्माण किया जा रहा है. दूसरी तरफ सैन्यधाम बनाने की तरफ भी सरकार ने कदम बढ़ाया है.