देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी करने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने बंशीधर भगत को गरिमा का ध्यान रखें की नसीहत दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की गरिमा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. यदि महिलाओं को संबोधित करने के लिए शब्दों की चूक माफी लायक नहीं होती है. अगर जानबूझकर कुछ अभद्र बात अभद्र तरीके से कर रहे हैं तो फिर ऐसे व्यक्तियों के विषय में सोचना पड़ता है कि ऐसे लोग सार्वजनिक जीवन के लायक हैं या नहीं हैं.
पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत की मांग, सोनिया गांधी और मायावती को मिले भारत रत्न
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बंशीधर भगत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भगत ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के विषय में जिस अमर्यादित टिप्पणी का जिक्र किया है, उसकी वह घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की संस्कृति का यह निम्न स्तर है, इससे शायद भाजपा भी अपने अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर शर्मिंदा होगी.