देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेद निदेशालय में लिपिक पद पर कार्यरत युवक पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी.
पीड़िता के अनुसार 2015 में आरोपी युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच मिलने का सिलसिला जारी रहा. तभी एक दिन आरोपी युवक पीड़िता को अपने साथ हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में ले गया. जहां पीड़िता के विरोध करने के बावजूद आरोपी युवक ने उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए और शादी का झांसा देकर पीड़िता को शांत करा दिया.
जिसके बाद आरोपी युवक लगातार पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा. वहीं, जब पीड़िता ने आरोपी युवक से शादी की बात कही तो युवक अपनी बात से मुकर गया और पीड़िता को धमकी देने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़े: पंखे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.